
थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
एक ग्रामीण ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। लोगों के मुताबिक कर्ज को लेकर वह काफी परेशान रहता था। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना के गांव लौदा महोली रहने वाले शफीत उल्ला उर्फ बहलीन (45) पुत्र मुल्ले खान ने बीती रात घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो कमरे में शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक ग्रामीण के भाई और भतीजे ने बताया कि वह कर्ज से काफी परेशान थे। लोग उधार रुपए मांग रहे थे। जिसके चलते उसने फंदा लगाकर जान दे दी। कर्ज के मामले में उप निरीक्षक का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
प्रभारी निरीक्षक बोले- कर्ज के लेनदेन की जानकारी उन्हें नहीं
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मौके पर एक उप निरीक्षक को जांच के लिए भेजा गया था। शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्ज के लेनदेन की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जो परिजन यदि ऐसी कोई शिकायत करते हैं, तो उसकी जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
Published on:
02 Nov 2023 08:52 pm

बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
