21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich Wolf Terror: बहराइच में पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया, लंगड़ा भेड़िया अभी भी फरार

Bahraich Wolf Terror: बहराइच में एक और भेड़िया पकड़ा गया है। आज सुबह मादा भेड़िया सिसैया चूड़ामणि के हरिबक्स पुरवा के निकट लगे वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bahraich Wolf Terror

Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से लोग दहशत में है। भेड़ियों के तलाश में पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी सर्च अभियान में जुटी हुई है। अब तक भेड़ियों के हमले में 10 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एक भेड़िया अभी भी बाकी है, जिसकी तलाश जा रही है।

दरअसल, भेड़ियों के लगातार हमले को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि भेड़ियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इसके लिए प्रशासन ने भेड़ियों की हर एक हरकत पर पैनी नजर रखी। सिर्फ इतना ही नहीं, भेड़ियों की ड्रोन से निगरानी भी की जा रही थी।

यह भी पढ़ें: अजय राय का बड़ा बयान, बोले- जो सीएम योगी के खिलाफ जाता है, उसकी हत्या…

भेड़िए की तलाश में 200 पीएसी जवान और वन विभाग की 25 टीमें

इसके अलावा, आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए इलाके में 200 पीएसी के जवान तैनात थे। वन विभाग की करीब 25 टीमें भी तलाश में जुटी हुई थी। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हम प्रयास करेंगे की छठवा भेड़िया भी हम जल्द पकड़ ले।