30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich : नशेड़ी युवक ने सपेरा को रोक कर छीन लिया सांप, फिर मुंह में डाल दी उंगली, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश?

Bahraich : नशा एक ऐसी बला है। जो इंसान को शैतान बना देती है। बहराइच जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक नशेड़ी युवक घर से नाग प्रजाति के सांप को निकाल कर सपेरा लिए जा रहा था। रास्ते में उसे एक नशेड़ी युवक ने रोक लिया। और उससे सांप छीनकर हाथों में लेकर यह कहते हुए कि तुमने इसका दांत तोड़ दिया है। उसके मुंह में अंगुली डाल दिया। फिर जो हुआ उसे आप सोच नहीं सकते हैं। वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

2 min read
Google source verification
screenshot_20230911-102517_whatsapp.jpg

यूपी के बहराइच जिले से एक नशेड़ी युवक का हाथों में नाग सांप लिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नशेड़ी युवक की करतूत देखकर हर कोई हैरान है। एक गांव में एक व्यक्ति के घर निकले नाग को सपेरा पकड़ कर लिए जा रहा था। रास्ते में उसे एक नशेड़ी ने जबरन रोक लिया। फिर सांप का दांत दिखाने की जिद करने लगा। जब उसने कहा कि सांप बहुत जहरीला है। तो उसने यह कहते हुए सांप उसे जबरन छीन लिया। कहा कि तुमने इसका दांत तोड़ दिया हैं। फिर उसके मुंह में अंगुली डाल दिया। आसपास खड़े लोग युवक को ऐसा करने से मना करते रहे। लेकिन उसने किसी की नहीं सुना।

यूपी के बहराइच जिले से एक नशेड़ी युवक का जहरीले सांप के मुंह में अंगुली डालकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो देखकर हर कोई दंग रह जाता है। दरअसल जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में एक व्यक्ति के घर में जहरीला नाग निकल आया। परिवार के लोगों ने सपेरा को रात में पकड़ने के लिए फोन किया। लेकिन सपेरा ने सुबह आने की बात कहा। पूरी रात सांप घर में बैठा रहा। सुबह सपेरे ने पहुंचकर सांप को पकड़ लिया। सांप को लेकर वह जा रहा था। रास्ते में साहब पुरवा गांव के पास सहनवाजपुर के रहने वाले एक नशेड़ी युवक गुड्डू ने सपेरा को रोक लिया। और सांप को छिनने लगा। जिस पर सपेरा ने मना करते हुए जहरीला नाग होने की बात बताई। इस पर युवक नाराज होकर जबरन उसे सांप छीन लिया। कहने लगा कि तुमने इसका दांत तोड़ दिया है। जब तक सपेरा कुछ समझ पाता तब तक उसने नाग के मुंह में उंगली डाल दिया। जिससे सांप ने उसे काट लिया। नशे में धुत युवक काफी देर तक हाथों में सांप लपेटकर तमाशा दिखाता रहा। कुछ देर बाद उसने सपेरा को सांप दे दिया। सपेरा चला गया। कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। उसे जिला अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

Story Loader