26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता राम सुंदर चौधरी पर जानलेवा हमला, पीठ में लगी गोली

श्रावस्ती लोकसभा सीट के प्रभारी व भाजपा नेता राम सुंदर चौधरी पर बुधवार सुबह जानलेवा हमला हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
firing

भाजपा नेता राम सुंदर चौधरी पर जानलेवा हमला, पीठ में लगी गोली

बहराइच. श्रावस्ती लोकसभा सीट के प्रभारी व भाजपा नेता राम सुंदर चौधरी पर बुधवार सुबह जानलेवा हमला हुआ। उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें भाजपा नेता की पीठ पर गोली लगी। घायल नेता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

शोर मचाकर बचाई जान

भाजपा नेता राम सुंदर चौधरी बुधवार सुबह बहराइच से श्रावस्ती जा रहे थे। वे बहराइच-बलरामपुर रोड स्थित सपना मिल फ्लोर पर पहुंचे थे, तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने शोर मचाया और भागते हुए अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भर्ती करवाया। यह घटना किसने करवाई है इसकी जांच पुलिस द्वारा जारी है। एसपी का कहना है कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा और हमलावरों के जल्द ही सलाखों में भेजा जाएगा।

इकौना विधायक से करनी थी मुलाकात

घायल भाजपा नेता राम सुंदर चौधरी 3 बार बीजेपी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और मौजूदा समय में श्रावस्ती लोकसभा के प्रभारी हैं। फायरिंग की घटना में घायल भाजपा नेता ने बताया कि उनपर कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित सपना फ्लोर मिल के पास उस समय हमला किया गया। वे इकौना के विधायक राम फेरन पाण्डेय से मिलने श्रावस्ती जा रहे थे। तभी उनकी कार पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने तावडतोड़ फायरिंग की। हमले में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और राम सुंदर चौधरी को पीठ में गोली लगी है।