24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP विधायक ने इंस्पेक्टर को बताया दो कौड़ी का आदमी, बोले-ये स्वामी प्रसाद मौर्य का गुर्गा है

हराइच में बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह खनन अधिकारी और इंस्पेक्टर पर भड़क गए। उन्होंने इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए अपशब्द भी कहे। आखिर क्यों नाराज हो गए बीजेपी विधायक।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_mla.jpg

दरगाह शरीफ कीक सीमा पर शक्तिपीठ बना
थाना रिसिया और थाना दरगाह शरीफ की सीमा पर शक्तिपीठ बना है। बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह समर्थकों के साथ मंदिर के दूसरे भाग का शिलान्यास करने पहुंचे थे। महंत ने मंदिर के बगल बहने वाले नाले पर हो रहे खनन की विधायक से शिकायत कर दी।

खनन की शिकायत सुनकर विधायक भड़क गए। उन्होंने SDM सदर सुभाष सिंह धामी, CO सिटी आरके सिसौदिया समेत जिला खनिज अधिकारी एमके पांडेय और स्थानीय महिला राजस्व निरीक्षक को तलब कर लिया।

5 हजार रिश्वत लेने का आरोप
पुलिस इंस्पेक्टर पर 5 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्हें दो-दो रुपए में बिकने वाला और दो कौड़ी का आदमी भी बताया। कहा- “इनको शर्म आनी चाहिए, चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।”

थाना प्रभारी को स्वामी प्रसाद का बताया गुर्गा
भाजपा विधायक ने थाना दरगाह शरीफ प्रभारी को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का गुर्गा तक बता डाला। कहा- स्वामी के बीजेपी से सपा में जाने के बाद ये भी सपाई हो गए हैं। उन्होंने थाना प्रभारी पर अपने आदमी से खनन करवाने का आरोप लगाया।


जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि वहां मिट्टी का खनन हुआ है, जो उनके समय का नहीं है। मौजूदा समय में लोग अपनी निजी जरूरत पर मिट्टी ले गए हैं, जिस पर पाबंदी नहीं है। सरकार ने उसकी रोयल्टी फ्री कर रखी है।

महंत ने डीएम से खनन बंद करवाने की मांग की
शक्तिपीठ के महंत नारायण मुनि ने कहा कि ये महमदा समय सिद्धपीठ स्थान है, लाखों लोगों की श्रद्धा इस स्थान से जुड़ी हुई है। यहां रात-दिन खनन होता है। इसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मांग है कि इस क्षेत्र का विकास कर यहां खनन बंद करवाया जाए।