
बीजेपी के इस विधायक ने चौपाल में कर दिया ऐसा अनोखा काम, महिलाएं जमकर कर रहीं वाहवाही
बहराइच. जिले में सरकार की तरफ से चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत बौंडी थानाक्षेत्र के भौंरी गांव में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया। इस दौरान गांव की तमाम गर्भवती महिलाओं के गोदभराई की रस्म पूरी रीति रिवाज के साथ महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के हाथों अदा की गयी।
इस रात्रि चौपाल में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह व विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महसी बृजेश्वर सिंह सहित तमाम अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतराम पांडेय व संचालन वागीश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने पं. दीन दयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व दीपप्रज्वलन कर किया। विधायक ने चौपाल में जनसमस्याएं सुनी और ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन किया।
ग्राम रोजगार सेवक भीमसेन व ग्राम प्रधान सुरसती से संवाद करते हुए मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार देने, सड़क पटाई, नाली, खडंजा, इंटरलॉकिंग, शौचालय, पीएम आवास निर्माण की प्रगति, चौदहवें वित्त के धनराशि से कराए गए कार्यों, हैंडपम्प रिबोर, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट आदि कार्यों का सत्यापन किया।
भौंरी के कई मजरों में विद्युतीकरण न होने की ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की। जिसपर विधायक ने कहा कि जल्द ही गांव के सभी मजरे विद्युतीकरण करवाए जाएंगे। ग्राम रोजगार सेवक भीमसेन पीएम आवास, स्ट्रीट लाइट, खड़ंजा निर्माण व मनरेगा समेत अन्य विकास कार्यों का सही ब्यौरा नहीं दे पाए।
गांव निवासी नान्हू पुत्र बहाऊ व पंचम पुत्र रामरूप ने प्रधान पर आवास में पैसे लेने का आरोप लगाया। जिस पर विधायक ने बीडीओ फखरपुर तेजवंत सिंह को ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के कार्यों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
चौपाल में कोटेदार छैल बिहारी पाठक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरिता देवी अनुपस्थित थी जिनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव निवासी नन्दकुमार पुत्र कृपाराम ने क्षेत्रीय लेखपाल पर वरासत के नाम पर धन लेने की शिकायत की जिसपर विधायक ने तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे समूह की महिलाओं से उचित जवाब न पा बीडीओ को समूह के कार्यों के सत्यापन के निर्देश दिए।
विधायक ने विकलांग, वृद्ध, विधवा लोगों के अतिशीघ्र पेंशन बनवाने के निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिए। विधायक ने कहा कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी से ग्रामीणों तक यह सीधे पहुंचेंगी। विधायक ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
Published on:
18 Jun 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
