उत्तर प्रदेश के बहराइच से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं अक्षयवर लाल गोंड
बहराइच. किसान आंदोलन के लेकर कई बार भाजपा नेताओं के विवादित बयान सामने आये हैं। अब इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है बहराइच से भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड का। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने किसान नेता राकेश टिकैत को डकैत करार दिया। बीजेपी सांसद ने कहा कि टिकैत नहीं वो डकैत हैं।
बहराइच से बीजेपी सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि किसान आंदोलन आतंकी फंडिंग से चल रहा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में कोई भी किसान नहीं है। ये राजनीतिक दल के लोग हैं जो सिखिस्तान और पाकिस्तान से प्रेरित हैं। सांसद ने कहा कि किसान प्रदर्शन करते तो हमको खाने का सामान नहीं मिलता। भोजन नहीं मिलता। सेब, अनार और अनाज नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आंदोलन के पीछे विदेश से हो रही आतंकी फंडिंग में कोई दो राय नहीं है।