
बड़ी खबर : पुलिस स्टेशन के अंदर हुआ जोरदार ब्लास्ट, मची भगदड़
बहराइच. यूपी में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। ऐसे ही एक मामला बहराइच जिले से आया हैं। जिसमें बहराइच के हुजूरपुर पुलिस स्टेशन के अंदर जोरदार विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना तेज हुआ कि पुलिस स्टेशन की दवारों के साथ उसकी छत भी गिर गई। इस बार अपराधियों ने बहराइच की पुलिस पर धावा बोल दिया है। जैसे ही विस्फोट हुआ तो उसकी आवाज सुनकर सभी पुलिस वाले सतर्क हो गए और जांच में जुट गई है। अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है कि यह विस्फोट कैसे हुआ है।
लोगों में मची भगदड़
यह घटना बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना की है। जो कि बहराइच से 45 किलोमीटर दूर है। बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना के एक कमरे में अचानक एक तेज धमाका हुआ। इस धमाके में कमरे की छत और दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। तेज विस्फोट की आवाज से आस पास के लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं पुलिस को घबराहट हो रही है कि अगर थाने के अन्दर होते तो क्या होता। जिस वक्त विस्फोट हुआ उस समय थाने के अन्दर कोई पुलिस कर्मी नहीं था इसलिए वहां जनहानि होने बच गई। पुलिस ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दे दी है और अब इस घटना की जांच की जा रही है।
आला अधिकारियों ने दिया जांच का आदेश
बहराइच जिले अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया है कि थाने में पीछे की ओर बने कमरे में जो विस्फोट हुआ है। उसमें दरअसल दिवाली के समय जब्त किए गए अवैध पटाखों के सामान रखा था। इससे शायद हो सकता है कि तेज गर्मी के कारण कमरे में विस्फोट हो गया हो। इस विस्फोट में किसी भी पुलिस कर्मी को नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना ने आला अधिकारियों को कुछ अंदेशा लग रहा है कि इस बात पर कैसे भरोसा किया जाए। उनके मन में सवाल यह खटक रहा है कि यह विस्फोट जब्त किए गए अवैध पटाखों से हुआ है या फिर ये किसी अपराधी की काम है। इसके लिए आला अधिकारियों ने जांच के सख्त आदेश दिए हैं कि यह घटना कैसे हुई है। इसकी जल्द से जल्द जांच की जाए।
Updated on:
30 May 2018 04:45 pm
Published on:
30 May 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
