27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पड़ी से भड़का कांग्रेसियों का गुस्सा, नारेबाजी कर बीच सड़क पर फूंका सांसद का पुतला

बहराइच के तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा बुरी तरह भड़क गया है।

2 min read
Google source verification
bahraich

बहराइच. तरह तरह की बयानबाजी से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा हाल ही में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए अभद्र भाषा के व्यवहार से बार्डर के जिले बहराइच के तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा बुरी तरह भड़क गया है। भाजपा जैसी अनुशाषित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैसरगंज लोक सभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में चल रहे हैं। आपको बता दें गोंडा जिले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मीडिया कर्मियों द्वारा राहुल गांधी द्वारा बाकायदा ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधने वाले प्रकरण में पूछा गया कि राहुल गांधी ने कहा कि बच्चे एग्जाम कैसे पास करें। इस पर मोदी जी दो घंटे बोले, लेकिन बैंक घोटाले के मुद्दे पर दो मिनट भी नहीं बोले इसका उत्तर देते हुए सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को बैंक घोटाले पर बोलने का अधिकार ही नहीं बनता है, यह घोटाला उनके समय में शुरू हुआ।

इसके आगे उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा और सोनिया गांधी को भी घेरे में लेते हुए कहा कि सरकार ने अभी शिकंंजा कसना शुरू किया है तो बैंक घोटाला पकड़ा जा रहा है। अभी उनके बहनोई राबर्ड वााड्रा का घोटाला पकड़ा जायेगा। हो सकता है उनकी मां भी इस दायरे में आयें। सांसद ने कहा कि जैसे कुत्ते भौंकते रहते हैं और हाथी अपनी चा ल चलता रहता है। प्रधानमंत्री मंत्री जी अपना काम कर रहे हैं। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुुुए कहा था कि प्रधानमंत्री को इतने बड़े घोटाले पर बोलना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बच्चों को यह बता रहे हैं कि एग्जाम कैसे दिया जाये, लेकिन वह यह नहीं बता रहे हैं कि यह घोटाला कैसे हुआ। भाजपा साांसद की अभद्र टिप्पड़ी से आहत कांग्रेसियों ने बहराइच जिले में विरोध प्रदर्शन करते हुुुए आरोपी सांसद का पुुतला जलाकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुुुए मांग की की जब तलक सांसद ब्रिज भूषण सिंह माफी नहीं माांगते तब तक कांग्रेस पार्टी के कार्य कर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।