
Murder
श्रावस्ती. जिले के बगहा गांव स्थित एक गन्ने के खेत में मंगलवार देर शाम एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की गर्दन रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर इकौना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। पुलिस हत्या का खुलासा करने व आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि जिले के इकौना थाना क्षेत्र के श्रावस्ती चौकी अंतर्गत बगहा गांव निवासी डिप्टी सिंह के गन्ने के खेत में मंगलवार देर शाम एक युवक का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। शर्ट व तहमद पहने इस युवक की गर्दन रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे श्रावस्ती चौकी प्रभारी किसलय मिश्रा द्वारा लाश को कब्जे में लेकर उसे चौकी लाया गया। जिसकी बाद मे शिनाख्त कराई गई। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों द्वारा युवक की पहचान बलरामपुर जिले के थाना ललिया अंतर्गत ग्राम गौरीसाईपुरवा जोगिया कला निवासी रामकुमार (46) पुत्र सुंदर के रूप में की गई। मृतक की पत्नी काजल के अनुसार मृतक मंगलवार शाम पांच बजे शौंच के लिए निलका था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। मृतक की पत्नी काजल की तहरीर पर इकौना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक इकौना डीडी मिश्रा बताते हैं कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या का राजफाश कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं खेत में लाश मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
25 Jul 2018 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
