
बहराइच. योगी सरकार के शासन काल में भी पुलिस थानों पर पुलिसिया अत्याचार की और दबंगई का पुराना रवैया खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब आम आदमी की बात तो दूर भाजपा को अपने खून पसीने से सींचने वाले कार्यकर्ता भी पुलिसया उत्पीड़न की घटनाओं से महफूज नही हैं। ताज़ा मामला बहराइच जिले में सामने आया है जहां कोतवाली नगर में अपनी चोरी हुई बाइक की बरामदगी के बाद जब गाड़ी को रिलीज करवाने पहुंचे आरएसएस की शाखा से जुड़े शाखाप्रमुख ने कोतवाली में संपर्क साधा तो कोतवाली के दीवान ने गाड़ी रिलीविंग करने के नामपर RSS कार्यकर्ता से पैसे की मांग की जब शाखाप्रमुख ने इसका विरोध किया तो थाने के दीवान ने कोतवाली के अंदर जमकर लात घूँसों से पिटाई कर डाली।
दीवान के हाथों कोतवाली में हुई पिटाई से आहत RSS शाखा प्रमुख ने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने हाजिर होकर खुद पर बीती घटना की आपबीती बताई। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सभाराज ने तत्काल प्रभाव से आरोपी दीवान को निलंबित कर मामले की जांच CO सिटी सिद्धार्थ सिंह तोमर को सौंपी है। आरएसएस कार्यकर्ता के साथ हुई ये वारदात उस समय घटित हुई जब जब भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल दो दिवसीय दौरे पर बहराइच जिले में ही मौजूद रहे। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिसकर्मियों के जेहन में शासन सत्ता से जुड़े लोगों का जरा भी खौफ नहीं।
बहराइच जिले के रहने वाले RSS विंग से जुड़े शाखाप्रमुख रामकुमार गुप्ता की मोटरसाइकिल कुछ दिनों पूर्व चोरी हो गयी थी मोटरसाइकिल की बरामदगी के बाद पीड़ित कार्यकर्ता रामकुमार जब कोर्ट से गाड़ी का रिलीज आर्डर लेकर कोतवाली नगर पहुंचे तो कोतवाली के दीवान सुरेश यादव ने उनसे मोटरसाइकिल को छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की। इस बात पर जब रामकुमार ने पैसे देने से इनकार किया तो दीवान ने कोतवाली के अंदर उनको मारना पीटना शुरु कर दिया। पिटाई से आहत रामकुमार ने पुलिस के आला अधिकारियों से पूरी पीड़ा बताई। जिसके बाद पुलिस ने जांच का आदेश दिया हैं।
Published on:
11 May 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
