27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अखण्ड रामायण पाठ के दौरान घर बन गया श्मशान, दो बच्चों की मौत कई गंभीर रुप से घायल

रामायण पाठ के बाद प्रसाद लेने पहुंचे बच्चे मौत के मुंह में समाए।

2 min read
Google source verification
shravasti accident

shravasti accident

बहराइच. गौतम बुद्ध की तपोस्थली वाला जिला श्रावस्ती उस समय लोगों के चीख पुकार की चीत्कार से बुरी तरह दहल उठा जब अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम स्थल पर घर की बनी कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गयी। इसके नीचे दबकर 2 मासूमों की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि 8 अन्य मासूम बच्चे दीवार के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गये। इनका इलाज बहराइच जिला अस्पताल में चल रहा है, जिसमें गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों की हालत नाजुक होते देख लखनऊ रिफर किया गया है।

प्रसाद लेने गए बच्चों की दिवार के नीजे दबकर मौत

जानकारी के मुताबिक घटना श्रावस्ती जिले के गिलौला क्षेत्र में घटित हुई। जहाँ के डिहवा गांव के रहने वाले बरसाती नाम के ग्रामीण के घर मे अखण्ड रामायण कांड का पाठ चल रहा था। रामायण पाठ कार्यक्रम के समापन के उपलक्ष्य आरती के दौरान प्रसाद विरतण का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच अचानक बरसाती के घर के सामने रहने वाले पड़ोसी राम सनेही के घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गयी, जिस से मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस घटना क्रम के दौरान प्रसाद लेने के लिये घर मे जमा बच्चों में से 8 साल की नीलम और करीब 5 साल के बाबू नाम के बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि इस भयानक हादसे में 8 अन्य बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए जिनको आनन फानन में बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएम ने मुआवजा दिलाने की बात कहीं

इस घटना की भनक पाते ही श्रावस्ती के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिये बहराइच जिला अस्पताल रवाना कराया। घटना में मृतक हुए दोनों बच्चों के शवों को पोस्ट मार्टम की कारवाही के लिये मोर्चरी हाउस रवाना करा कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। DM श्रावस्ती दीपक मीणा ने बताया की हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा देने का भरोसा जताया है।