26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine Day के दिन युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, यह थी वजह

वैलेंटाइन डे के दिन शादी के दबाव व छेड़छाड़ से तंग आकर एक किशोरी फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Person commits suicide by hanging in khandwa

Person commits suicide by hanging in khandwa

बहराइच. वैलेंटाइन डे के दिन शादी के दबाव व छेड़छाड़ से तंग आकर एक किशोरी फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना थाना कैसरगंज इलाके की है, जहाँ पड़ोसी युवक और उसके परिवार द्वारा जबरन शादी का दबाव बनाये जाने और आते जाते छेड़छाड़ से तंग आकर एक 18 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर में फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि पड़ोसी युवक पुणे में रहने के बावजूद लगातार फोन पर शादी के लिये दबाव बना रहा था और जब इस बात की शिकायत उसके माता पिता से की गई तो आरोपी के परिजनों ने पीड़िता और उसके परिवार को जमकर पीटा। यही नहीं आरोपी किशोरी से छेड़छाड़ किया करते थे। दबंग पड़ोसियों की प्रताड़ना से परेशान जब माँ-बाप पुलिस चौकी पर रिपोर्ट लिखाने गए थे तभी किशोरी ने घर में ही आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैसरगंज के गंडारा के रहने वाले पीड़ित पिता ने बताया की उसने अपनी बेटी की शादी तय कर दी थी, लेकिन पड़ोस का युवक लगातार फोन पर शादी का दबाव बना रहा था। इस दौरान युवक का परिवार किशोरी को आते जाते भद्दी भद्दी बातें सुनाता था। गुरुवार को जब युवक का फोन आया तो पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एक बार फिर उसके परिवार से करनी चाही। आरोप है कि शिकायत करने पर पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और बेटी को भी जमकर पीटा। मारपीट की रिपोर्ट लिखाने पीड़ित परिवार गंडारा चौकी चला गया। इसी बीच घर में अकेली किशोरी अपनी जान दे दी। पिता की तहरीर पर कैसरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।