19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहराइच में दिनदहाड़े नमाज पढ़कर वापस आ रहे सींचपाल की चाकू से गोदकर हत्या, मचा हड़कंप

नमाज पढ़कर वापस आ रहे सींचपाल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bahraich hindi news

हत्या के बाद मौजूद पुलिस और जुटी ग्रामीणों की भीड़

बहराइच जिले के अमवा मौलवी गांव में नमाज पढ़ कर वापस आ रहे सींचपाल की एक युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

बहराइच जिले के मटेरा थाना के गांवअमवा मोलवी के रहने वाले वसीम खां 55 वर्ष सींचपाल/अमीन के पद पर तैनात थे।सींचपाल की गांव के रहने वाले इब्राहिम उर्फ गुल्ले से काफी दिनों से पुरानी रंजिस चल रही थी। शुक्रवार की सुबह सुबह पांच बजे वसीम खां गांव में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए थे। नमाज पढ़कर बाहर निकलते ही वहां मौजूद इब्राहीम ने सींचपाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी इब्राहीम को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को हिरासत में लिया। ग्रामीणों के बयान दर्ज किया। मृतक की पत्नी रेशमा की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग