Video: जानिए कहा होती है बिना दूल्हे और दुल्हन की बारात
बहराइच में सैय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह है। इस दरगाह में हजारों लोगों की आस्था है। हर साल यहां मेला लगता है। इस मेले की सबसे अलग बात ये है कि इसमें हजारों लोग बारात लेकर आते हैं। इस बारात में बाराती होते हैं डोली होती है और दहेज का सामान भी होता है लेकिन दूल्हा और दुल्हन नहीं होते हैं।