
बहराइच. गर्मी के मौसम का आगाज होते ही तराई के जिले बहराइच जिले में जंगली जानवरों का आतंक आबादी वाले इलाकों में बड़ी तेजी के साथ बढ़ता दिखाई दे रहा है, इसी बीच पानी की तलाश में कतर्नियां सेंचुरी रेंज से भटक कर आबादी की तरफ आये एक तेंदुए के आतंक से अफरा तफरी का माहौल छा गया ।
ये वारदात थाना सुजौली क्षेत्र के कारीकोट ग्रामसभा के गुलरा गांव में घटित हुई । जहां पर सुबह तड़के जंगल से भटक कर आये तेंदुए ने गांव खेत की तरफ जा रहे अशोक नाम के एक ग्रामीण को बुरी तरह घायल कर दिया । इस दौरान आस पास के ग्रामीणों के शोर शराबे को सुनकर तेंदुआ पड़ोस के रहने वाले रामसिंह के मकान में जाकर दुबक गया । फिर क्या था तेंदुए की दहशत से खौफजदा ग्रामीण एक जुट होकर लाठी डंडों से लैश गांव के तमाम ग्रामीणों ने मौके की घेराबन्दी करके कई घण्टों तक तेंदुए को मकान के अंदर बंधक बनाए रखा ।
गांव में तेंदुए की भनक पाकर थाना सुजौली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग को सूचित कर तेंदुए को पकड़ने के लिये दुधवा नेशनल पार्क से आई ट्रेंकुलाइज टीम को मौके पर बुलाया गया। कई घण्टों के बाद मौके पर पहुंची डब्लूटीआई की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को ट्रेंकुलाइज गन से बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बेहोशी की हालत में घर से बाहर निकाला और पिंजड़े में कैद कर वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ रेंज कार्यालय लेकर चली गयी। गुलरा गांव में कई घण्टों तक आतंक मचाने वाले तेंदुए को जब वह विभाग की टीम पिजंडे में कैद कर अपने साथ लेकर चली गयी तब जाकर कहीं गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Published on:
17 May 2018 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
