
लाइव देखिए तेंदुए और सेही के बीच लड़ाई, कतर्निया जंगल में हुई जंग में तेंदुए ने हथियार डाला
लखनऊ. बहराइच के कतर्निया जंगल में एक ऐसी घटना देखने को मिली की जिसे पढकर और देखकर आप चौंक जाएंगे। हुआ यह कि तेंदुए सड़क पर जा रहा था अचानक उसके सामने कांटेदार सेही आ गई। फिर क्या था तेंदुए ने चुनौती दे दी। और सेही पीछे नही रही उसने तेंदुए की चुनौती को स्वीकार कर लिया। एक दूसरे को काफी तौलने के बाद तेंदुए ने हथियार डाल दिए और अपने रास्ते हो लिया। वहीं सेही अपने कांटों को अपना जीत का ताज बना कर अपने रास्ते निकाल गई।
ये नायाब दृश्य मुर्तिहा रेंज का है जहां मिहींपुरवा ब्लॉक के निद्धीपुरवा गांव में कोविड-19 की ड्यूटी करने गए ग्राम विकास अधिकारी दुर्रे हसन व जेई विवेक वर्मा बुधवार रात ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में मुर्तिहा व निशानगाढ़ा रेंज के बीच सड़क पर अचानक जंगल से निकला एक तेंदुआ गाड़ी के सामने आ गया। तेंदुए को अचानक सामने देख दोनों अफसर सहम गए। तेंदुआ को देख दोनों ने अपना मोबाइल कैमरा आन कर लिया। कुछ देर तेंदुआ सड़क पर खड़ा रहा फिर अचानक झुक कर शिकार की मुद्रा में बैठ गया। तेंदुआ को शिकार की मुद्रा में बैठा देख पहले तो दोनों को ताज्जुब हुआ लेकिन जब सेही जानवर सामने से आता दिखाई दिया तो गाड़ी में बैठे लोग पूरा माजरा समझ गए।
जैसे ही सेही तेंदुए के समीप पहुंचा तेंदुआ झपट्टा मारने के लिए उस पर झपटा। तेंदुआ को अपने सामने देख सेही ने अपने कांटे वाले पर खोल दिए। जिससे तेंदुआ उसे दबोच नहीं सका, कुछ देर दोनों जानवर आमने-सामने ही रहे लेकिन सेही के शरीर पर कांटों भरा पर होने के कारण तेंदुआ उसे नुकसान नहीं पहुंचा सका। थोड़ी देर बाद दोनों जानवर सड़क से जंगल में चले गए, इस घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी की रोशनी में अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
Updated on:
15 May 2020 11:47 am
Published on:
15 May 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
