
प्रधानमंत्री मोदी ने हामिद को माना अपना आदर्श, ईदगाह कहानी पढ़कर लिया था कुछ करने का संकल्प
बहराइच. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना के बारे में एक बड़ी बारीक जानकारी का खुलासा योगी सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बहराइच जिले में आयोजित एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में किया। इस मौके पर मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच मंच से बोलते प्रधानमंत्री के सपने का राज खोला।
मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री की तरफ से चलायी गयी देश की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना "उज्जवला योजना" का सबक हमारे प्रधानमंत्री ने बचपन में ही आत्मसात किया था। उन्होंने बताया कि इस गहरी बात का राज स्वयं प्रधानमंत्री ने अमेरिका में एक बार बताया था। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने बचपन में पढ़ाई गयी ईदगाह कहानी के पात्र "हामिद" से प्रेरणा लेकर उज्ज्वला योजना कि शुरुआत करने का संकल्प बचपन से ही अपने मन-मस्तिष्क में ठान लिया था। ईदगाह कहानी का सार समझाते हुए मंत्री ने कहा कि ईदगाह कहानी के पात्र नन्हें "हामिद" जिसकी मां नहीं थीं। उसकी दादी ने उसे एक बार दोस्तों के साथ ईदगाह मेले में भेजा था और मेले में जा रहे मासूम "हामिद" को उसकी दादी ने मेले में कुछ खाने के लिये कुछ पैसे दिए। उस हामिद के दोस्तों ने मेले में खाया पिया और खूब मस्ती की लेकिन हामिद ने दादी द्वारा दिये गए पैसे से कुछ खाने पीने के बजाय अपनी दादी के लिये लोहे का चिमटा लेकर आया था। नन्हा हामिद जब घर वापस पहुंचा तो उसकी दादी ने पूछा की मेले में क्या खाया और क्या लाया तो उसने दादी को चिमटा दिखाया। कहा कि दादी आप की उंगलियां रोटी बनाते समय रोज जल जाती हैं इसलिये हम आप के लिये मेले से चिमटा लेकर आये हैं। बचपन में पढ़ी गयी हामिद की कहानी से प्रभावित होकर हमारे प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिये गैस चूल्हे का तोहफा देश की महिलाओं को निशुल्क देने के लिये उज्ज्वला योजना का तोहफा लेकर आये हैं।
Updated on:
16 Jun 2018 12:05 pm
Published on:
16 Jun 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
