12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावत को लेकर फिर मचा बवाल, फूंका गया भंसाली का पुतला

मुख्यमंत्री से फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह को सौंपा

2 min read
Google source verification
Padmavat Film

padmavat

बहराइच.फिल्म पद्मावत को लेकर मचा घमासान अभी शांत नहीं हुआ है। फिल्म को रिलीज़ होने का बाद इसका विरोध अौर ज्यादा बढ़ गया है। फिल्‍म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर संकट के बादल छंटते नजर नहीं आ रहे। फिल्म पद्मावत को लेकर जिले भर में विरोध किया जा रहा है। इसके चलते बहराइच जिले में प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सर्वसमाज के लोगों ने अस्पताल चौराहे से डीएम चौराहे तक पैदल मार्च निकाला।

फूंका गया पुतला

फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका। मुख्यमंत्री से फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह को सौंपा। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर विरोध की चिंगारी बढ़ती जा रही है। अस्पताल चौराहा पर सर्वसमाज के लोगों का जमावड़ा हुआ। रानी पद्मावती के सम्मान में सर्वसमाज मैदान में के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें- मिशन 2019: भाजपा ने जीत के लिए बनाया मास्टर प्लान, विरोधियों में मचा हड़कंप

फिल्म निदेशक मुर्दाबाद के नारे पैदल मार्च के दौरान लगते रहे । डीएम चौराहे पर युवाओं ने निदेशक के पुतले पर चप्पल बरसाने के बाद आग लगा दी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे देवानंद सिंह ने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए फिल्म का प्रदर्शन प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाए ।

यह भी पढ़ें- Human angle: मां से परेशान बिना कपड़ों के 300 किलो दूर भाग गई ये लड़की, फिर सामने आई रूह कपा देने वाली कहानी

इस मौक पर अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा, राजेश जायसवाल, अंकित तिवारी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अरूण कुमार मिश्र, अजीत सिंह , संतोष सिंह, रजत चौरसिया, जयनरायन सिंह, अजय सिंह, ज्ञानेंद्रधर शर्मा आदि रहे । इस दौरान पैदल मार्च से सड़क पर राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा ।

यह भी पढ़ें- ओपी सिंह ने नए डीजीपी का संभाला कार्यभार, पुलिस अधिकारियों ने एेसे किया स्वागत


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग