19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ग विशेष के उत्पीड़न से परेशान लोग पलायन को मजबूर, सीएम योगी को पत्र भेजकर लगाई गुहार

बहराइच में उत्‍पीड़न से तंग हिंदू परिवार पलायन को मजबूर हैं। पीड़ितों ने बताया कि सीएम योगी को पत्र लिखकर लगाई की गुहार लगाई है कि बहराइच जिले के ग्राम सरायजगना में वर्ग विशेष के लोगों का ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा है। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रधान मकान व मंदिर गिरवाने की धमकी दे रहा है।  

2 min read
Google source verification
ppp.jpg

बहराइच. ग्राम प्रधान के उत्पीड़न से परेशान होकर ग्राम सरायजगना में नाराज हिंदू समुदाय के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज अफनी पीड़ा व्यक्त की है। इसी के साथ उन्होंने अपने घरों के बाहर उसे बेचने को लेकर तख्ती भी लगा दी है। बताया गया कि गांव में तकरीबन 95 प्रतिशत आबादी एक वर्ग विशेष की है।

सीएम योगी को भेजा प्रार्थना पत्र

बहराइच जिले के फखरपुर ब्लाक के सरायजगना निवासी पीड़ित रामधीरज, देशराज, रामसंवारे और राममिलन ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रार्थनापत्र भेजकर बताया कि प्रधान मकान और मंदिर गिराने की धमकी दे रहे हैं।

प्रधान ने कराया पानी की टंकी का प्रस्ताव

पूरे सरायजगना में तकरीबन 114 बीघा जमीन ग्राम समाज की है। इसके बावजूद अपने लोगों का कब्जा न हटवाकर हिंदू समुदाय के लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रधान पानी की टंकी का प्रस्ताव कर हम लोगों का यहां से पलायन कराना चाहते हैं।

95 फीसदी आबादी वर्ग विशेष की है

पीड़ितों ने बताया कि गांव में तकरीबन 95 फीसदी आबादी वर्ग विशेष की है और इसी के चलते हिंदू परिवारों का उत्पीड़न हो रहा है। ग्राम प्रधान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

विहिप, भाजपा के लोग आए आगे

मामले की जानकारी के होने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्याकर्ता पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विहिप और भाजपा के लोग आगे आ गए हैं। विहिप के जिला उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, मनोज पांडेय, सीताराम पांडेय और मूलचंद उपाध्याय ने कहा है कि तहसील प्रशासन पहले खलिहान, बंजर व रास्ते की जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों का अवैध कब्जा हटवाए।

पानी की टंकी बनाने का आदेश है

वहीं मामले को लेकर प्रधान प्रतिनिधि फारुख खां ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर पानी की टंकी बनाने का आदेश है। उसी को लेकर यह आरोप लगाए जा रहे हैं।

जल्द सुलझा लेंगे मामला

तहसीलदार शिव प्रसाद यादव ने बताया कि कहीं और जमीन देखकर प्रस्ताव बदला जाएगा। एसडीएम महेश कैथल ने बताया कि अलग जमीन तलाश की जा रही है। जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।