22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहराइच में गरजे पीएम मोदी, सपा-बसपा पर ली चुटकी, कहा – 23 मई को एक-दूसरे के कपड़े…

- महामिलावटी दल जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं - गठबंधन को न 2004 में, न 2014 में मौका मिला था और न ही 2019 में मिलेगा - यह चाहते हैं कि किसी तरह कमजोर व खिचड़ी सरकार बन जाए - यह चुनाव सांसद या मंत्री बनाने का नहीं, 21वी सदी में भारत का क्या स्थान होगा उसका चुनाव है

2 min read
Google source verification
PM Modi

PM Modi

बहराइच. चौथे चरण के चुनाव खत्म होने के बाद पांचवे चरण में यूपी की 14 सीटों के लिए चुनावी बिगुल फूंकते हुए बहराइच में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया। मंगलवार को उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में जब सरकार मजबूर, ढीली-ढाली होती है तो 11 महीने या 1 साल या 2 साल में प्रधानमंत्री बदल जाते हैं और देश का विकास होता ही नहीं है। जनता से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आप ऐसी सरकार बनाना चाहेंगे। क्या सपा, बसपा या कांग्रेस मजबूत सरकार दे सकते हैं? उन्होंने कहा कि गठबंधन को न 2004 में मौका मिला, न ही 2014 में और न ही 2019 में मिलेगा। यह लोग चाहते हैं, किसी भी तरह कमजोर व खिचड़ी सरकार बन जाए। फिर तय करेंगे कि कौन पीएम बनेगा। यह महामिलावटी दल देश भर में जितनी कम सीटों पर लड़ रहे हैं, वो जमानत बचाने के लिए लड़ रहे हैं। इनके जीतने का तो सवाल ही नहीं हैं। पीएम मोदी ने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की चुटकी लेते हुए कहा कि इनकी दोस्ती की एक्सपायरी डेट 23 मई है। 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद यह एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के रोड शो में एक महिला की मौत, नहीं गया किसी का ध्यान, जब हुआ खुलासा तब...

बहराइच शहर से तीन किमी दूर फत्तेपुरवा महाराजा सुहेलदेव स्थल पर पीएम मोदी भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे। सांसद सावित्री बाई फुले के बागी होने के बाद भाजपा ने बहराइच से बलहा विधायक अक्षयवर लाल गोंड को चुनावी मैदान में खड़ा किया है। सीएम योगी व यूपी मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीएम मोदी का बहराइच में स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- चीनी मिल घोटाले को लेकर मायावती ने तोड़ी चुप्पी, दी पूरी सफाई

यह चुनाव सांसद या मंत्री बनाने का नहीं-

पीएम मोदी ने यहां कहा कि पूरा देश चाहता है कि भारत महाशक्ति बने, दुनिया भारत का दम देखे, लेकिन यह काम कोई कमजोर, ढीली-ढाली, मजबूर सरकार कर सकती है क्या। यह चुनाव सांसद या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि 21वीं सदी में भारत का क्या स्थान होगा, यह तय करने के लिए है। इस दौरान तपती गर्मी में लोगों के आने पर पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद किया और कहा कि आपका यहां मुझको आशीर्वाद देने पहुंचना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। इस गर्मी में असली पसीना उनका छूट रहा है जो मोदी हटाओ के गीत गुनगुनाते रहते हैं।

हर गरीब को पक्के घर देना हमारा संकल्प-

पीएम मोदी ने कहा कि हमने 34 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुलवाए और फिर मुद्रा योजना के तहत हर गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े के लिए बैंक की तिजोरी खोल दी। यह मेरा संकल्प है कि कोई भी गरीब किसी भी जाति, पंथ और संप्रदाय का हो, बिना पक्के घर के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास यह हमारा मंत्र है और सबको सुरक्षा-सबको सम्मान, हमारा प्रण है।