
बहराइच में बरामद हुआ बेशकीमती दो मुंह वाला 'रेड सैंड बोआ' सांप, करोड़ों में आंकी गई कीमत
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि 'वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व 'वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा पूर्व में सूचना दी गई थी कि बहराइच व लखीमपुर के जंगलों में मौजूद अत्यधिक दुर्लभ प्रजाति के सांपों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़वाकर अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर इनकी तस्करी करते हैं। इस संबंध में दो मुंह वाले रेड सैंड बोआ सांप को बरामद कर चार वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सांप को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये है।
पुलिस आधीक्षक ने कहा कि सांप को पकड़ने व तस्करी में मददगार बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र निवासी फैजू अली व कोयली, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गये चारों वन्यजीव तस्कर सतीश कुमार (लखनऊ), पंकज सिंह (लखनऊ), मनोज कुमार (कानपुर) व बहराइच के खैरीघाट क्षेत्र निवासी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
Published on:
09 Dec 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
