11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बहराइच में बरामद हुआ बेशकीमती दो मुंह वाला ‘रेड सैंड बोआ’ सांप, करोड़ों में आंकी गई कीमत

'वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व 'वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा पूर्व में सूचना दी गई थी कि बहराइच व लखीमपुर के जंगलों में मौजूद अत्यधिक दुर्लभ प्रजाति के सांपों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़वाकर अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर इनकी तस्करी करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बहराइच में बरामद हुआ बेशकीमती दो मुंह वाला 'रेड सैंड बोआ' सांप, करोड़ों में आंकी गई कीमत

बहराइच में बरामद हुआ बेशकीमती दो मुंह वाला 'रेड सैंड बोआ' सांप, करोड़ों में आंकी गई कीमत

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि 'वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व 'वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा पूर्व में सूचना दी गई थी कि बहराइच व लखीमपुर के जंगलों में मौजूद अत्यधिक दुर्लभ प्रजाति के सांपों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़वाकर अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर इनकी तस्करी करते हैं। इस संबंध में दो मुंह वाले रेड सैंड बोआ सांप को बरामद कर चार वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सांप को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये है।

पुलिस आधीक्षक ने कहा कि सांप को पकड़ने व तस्करी में मददगार बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र निवासी फैजू अली व कोयली, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गये चारों वन्यजीव तस्कर सतीश कुमार (लखनऊ), पंकज सिंह (लखनऊ), मनोज कुमार (कानपुर) व बहराइच के खैरीघाट क्षेत्र निवासी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: यूपी के गर्ल्स कॉलेजों में लगेंगे सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनिरेटर, करियर मार्गदर्शन के लिए आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम

ये भी पढ़ें: राजभवन में होगी प्रदेश के पहले पंचतंत्र वन की स्थापना, बच्चों को मिलेगा इसका ज्ञान, जानें क्या होंगी खासियतें