
बहराइच-सीतापुर हाईवे पर आज सुबह कंटेनर और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। कंटेनर में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए CHC भेजा गया है।
दरअसल, भोर में करीब 3 बजे बहराइच की ओर जा रहे कंटेनर की उलटी तरफ से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज से सहम उठे। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गांववालों की मदद से कंटेनर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में कंटेनर चालक समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
करीब पांच घंटे तक लगा जाम
बहराइच-सीतापुर हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। सड़क पर गाड़ियोंकी लंबी लाइन लग गई और यह कतार करीब चार किलोमीटर तक लगी रही। तकरीबन 5 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क के किनारे लगाया।
Updated on:
22 Nov 2023 12:19 pm
Published on:
22 Nov 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
