बहराइच. जनपद में थानों पर तैनाती को लेकर जहां UP पुलिस के भ्रष्टाचार के तमाम मामले अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं वहीं सीमावर्ती जिले बहराइच में 391 नए पुलिस कर्मियों की तैनाती का एक नायाब कारनामा बहराइच जिले के पुलिस महकमें में चर्चे का सवाल बना हुआ है।बता दें कि बहराइच जिले में अपना प्रशिक्षण पूरा करने वाले 391 नए पुलिस कर्मियों की पहली तैनाती के लिए SP बहराइच डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी पुलिस कर्मियों की पहली तैनाती के लिए पुलिस लाईन परिसर में “लकी- ड्रा” लाटरी सिस्टम का आयोजन किया। जहां पर मौजूद वर्ष 2018 बैच के 309 पुरुष व 82 महिला आरक्षियों की तैनाती के लिए पर्ची सिस्टम से लकी ड्रा करा कर उन्हें थाने पर तैनाती का ज़िम्मा सौंपा गया।