31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: मौसम विभाग की नई चेतावनी, कल इन 28 जिलों में भयंकर बारिश, IMD latest update

UP Rains: मौसम विभाग ने कल यानी 6 अक्टूबर को यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बीते तीन-चार दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। IMD के मुताबिक कल के बाद मौसम में बड़े बदलाव होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
UP Rains

गोंडा में दो दिनों से हो रही बारिश की फोटो सोर्स पत्रिका

UP Rains: यूपी में बीते चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने यूपी के 28 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। तराई क्षेत्र के जिलों में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नदी और नाले भी उफान पर हैं। यहां पर बारिश अब राहत नहीं आफत बन चुकी है।

UP Rains: मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के बिजनौर सहित 6 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि 11 जिलों में अत्यधिक वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तथा गोंडा- बलरामपुर सहित 11 जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

राजधानी में टूटा 7 साल का रिकॉर्ड सामान्य से 6 डिग्री कम रहा पारा

प्रदेश राजधानी में हुई बारिश ने पिछले सात वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार सुबह 8:30 बजे तक शहर में 91.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इससे पहले वर्ष 2018 में 3 अगस्त को 114.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी। तेज बारिश के चलते दिन का तापमान गिरकर 27.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री नीचे था। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में रेड अलर्ट

बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बहराइच, लखीमपुर खीरी , सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में अत्यधिक बारिश होने के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया। यहां पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

यहां येलो अलर्ट, मूसलाधार बारिश के साथ मेघ गर्जन वज्रपात की चेतावनी

सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ एवं आसपास के इलाकों में। मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना

Story Loader