UP Weather Forecast : मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होने से 3 दिनों तक आईएमडी ने भयंकर बारिश वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया है। इन जिलों में घनघोर बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। IMD ने अपने जारी संदेश में कहा है कि इस दौरान बेवजह घरों से ना निकले।
UP Weather Forecast : भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। मानसून में नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने चेतावनी जारी की गई है।
UP Weather Forecast : भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा- बहराइच सहित यूपी के 23 जिलों में वज्रपात के साथ घनघोर बारिश की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के बनारस में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शनिवार की सुबह गोंडा सहित कई स्थानों पर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मानसून के सक्रिय होने से पूरे यूपी में बारिश का दौर शुरू है। कुछ जिलों में बारिश आफत बनकर आई है। मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सलाह दिया है। कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले। जर्जर मकानों में ना रहे। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक रुक जाएं।
UP Weather Forecast : इन जिलों में घनघोर बारिश के पास आकाशीय बिजली की चेतावनी
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज सिद्धार्थनगर, , हरदोई, फर्रुखाबाद कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, एटा, मैनपुरी, एवंआसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
UP Weather Forecast : तापमान में अधिक नहीं दिखा अंतर
शनिवार को यूपी के आगरा जिले में सबसे अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन में हल्की बारिश होने से उमस बढ़ी है। जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई है।