18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीबी की बहन के सामने हत्या करने के बाद रोंगटे खड़ा करने वाला कारनामा

अपनी बीवी की हत्या कर भागे जिस शख्स को पकड़ने के लिये बहराइच पुलिस की कई टीमें ताबडतोड़ छापेमारी के अभियान में जुटी हुई थीं

2 min read
Google source verification
bahraich

बहराइच. अपनी बीवी की हत्या कर भागे जिस शख्स को पकड़ने के लिये बहराइच पुलिस की कई टीमें ताबडतोड़ छापेमारी के अभियान में जुटी हुई थीं। उस शख्स ने पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले ही खुद को गोली से उड़ा लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर होटल कर्मियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

ये है पूरा मामला

बीते शुक्रवार के दिन कोतवाली देहात इलाके से एक बड़ी संगीन वारदात का मामला सामने आया। जिस घटना को सुनकर हर कोई सन्न रह गया। माजरा कुछ यूं रहा कि बहराइच शहर के काजीपुरा इलाके का रहने वाला एहतिशाम उर्फ निहाल ने करीब 4 माह पहले पड़ोस के मोहल्ले बशीरगंज के रहने वाले अय्यूब की बेटी शबा उर्फ नाजमीन के साथ किया था। शादी के बाद दोनों के बीच पति एहतिशाम के बेरोजगारी की बात को लेकर आये दिन नोंक झोंक बढ़ने लगी। इसी बात को लेकर हुई दोनों के बीच आपसी झगड़े से आहत पत्नी अचानक पति का घर छोड़कर अपनी बहन के घर सूफीपुरा चली आयी। और जब पति को इस बात की जानकारी हुई तो गुस्से में आए पति एहतिशाम पत्नी वापस लाने के लिये अपनी-साली के घर जा पहुंचा। वहां फिर दोनों में जमकर तकरार हुई ।

वापस जाने से मना करने पर आरोपी पति ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाल कर मौके पत्नी शबा को दो राउंड गोली मार कर फरार हो गया। इस घटना में पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं पीड़ित पिता की तहरीर पर कोतवाली देहात में हत्या की FIR दर्ज करके इलाके की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। घटना को अंजाम देकर भागे आरोपी पति ने लखनऊ के नाका इलाके में स्थित हर्ष होटल के कमरा नंबर 503 को बुक कराकर ठहरा हुआ था। जिसकी भनक बहराइच की पुलिस को जैसे लगी उसे मौके से दबोचने की तैयारी में थी।

इसी बीच सूचना आयी कि पुलिस के राडार पर आए आरोपी शख्स ने पुलिसिया हथकड़ी पहनने से पहले अपने जुर्म का सुसाइड नोट लिखकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ा दिया। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी बहराइच जुगुल किशोर ने बताया कि बहराइच पुलिस की तेजी को भांपते हुए हत्या के आरोपी ने पुलिस की कस्टडी में आने से पहले लखनऊ के एक होटल में पनाह लेकर अपनी लाइसेंसी गन से गोली मारकर खुदकुशी का कांड कर डाला।