
बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर नोडल अधिकारी और सीसीटीवी के माध्यम से चेक पोस्ट पर लगातार निगरानी कर रहे है। बुधवार शाम को कंजई चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्यवाही की गई। धारना बरघाट से वारासिवनी की ओर आ रहे एक बोलेरो वाहन की जांच से 12 लाख 50 हजार रुपए नगद जब्त किए गए।
बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी ने बताया कि शाम करीब 5 बजे चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहन की सूक्ष्मता से जांच की गई। वाहन क्रमांक एमपी 50 सी 9757 से वाहन चालक की सीट के पीछे से राशि जब्त की गई। वाहन ईश्वरी पातरे का बताया गया है। जांच के बाद पूछताछ में बताया कि शराब ठेकेदार कन्हैयालाल पातरे और राकेश मिश्रा ने धारना व बरघाट समूह की संचालित शराब दुकानों से राशि जमा करने के लिए ब्रजेश सिंह, दीपक सिंह, ऋषभ ब्रम्हे, पप्पू टेंभरे और हर्ष चौहान के साथ जा रहे थे। इस दौरान राशि जब्त की गई। लेकिन बड़ी राशि होने से करीब 9.30 बजे तक नोटों की गिनती होती रही। जब्त की गई राशि का विधिवत पंचनामा बनाकर कोषालय में राशि जमा कराई गई है। जब्त राशि मे 500-500 के 1670 नोट, 200-200 के 600 नोट, 100-100 के 2700 और 50-50 के 500 नोट पाए गए।
कटंगी के कोडमी जांच नाका में भाजपा की सिंबल वाली साड़ी, टोपी, थैले से भरा वाहन जब्त
कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए बिना बिल के अवैध तरीके से साड़ी, टोपी और थैले लेकर कटंगी विधानसभा की सीमा में प्रवेश कर रहे एक मेटाडोर वाहन को कोडमी जांच नाका में पुलिस ने पकड़ा है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात्रि करीब 1 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वाहन को पुलिस अभिरक्षा में कटंगी थाने लाकर खड़ा कर दिया है। वाहन क्रमांक डीएल आइएलएस 5870 में भाजपा पार्टी के सिंबल बनी साडिय़ां, टोपियां और थैले पाए गए है। वाहन चालक से जब मौके पर बिल की मांग की गई तो वह बिल उपलब्ध नहीं करवा सका। जिसके बाद वाहन को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी निर्वाचन अधिकारी को दी गई। जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को जब्ती की जानकारी दी है। अब अग्रिम कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन पर की जाएगी। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह सामग्री कहां से लाई जा रही थी और किस प्रत्याशी के लिए लाई जा रही थी। कटंगी के निर्वाचन अधिकारी मधुवंत राव धुर्वे ने बताया कि वाहन को जब्त कर जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी भेजी जा चुकी है। अब अग्रिम कार्रवाई वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में की जाएगी।
Published on:
26 Oct 2023 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
