
सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने आए व्यक्ति से 14500 रुपए चोरी
बालाघाट/तिरोड़ी. क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद है। चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल जाते हैं, वहीं पुलिस सांप निकल जाने के बाद लाठी पीटने का काम करती नजर आती है। पिछले 3 माह में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। वहीं ताजा मामला तिरोड़ी सेंट्रल बैंक से गुरुवार को सामने आया। यहां पैसे निकालने आए बुजुर्ग से एक व्यक्ति ने चकमा देकर 14500 रुपए की नकदी रकम लेकर फरार हो गया। बैंक के भीतर दिन दहाड़े घटित इस घटना की जानकारी आग की तरह तिरोड़ी में फैल गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार पन्नालाल चौहान जामरापानी निवासी गुरुवार को सेंट्रल बैंक तिरोड़ी में पैसे निकालने आया था। जिन्होंने 50 हजार की रकम निकाली एवं अपने पास खड़े व्यक्ति को गिनती करने दिया। उस अनजान व्यक्ति ने 35500 वापस कर चकमा देकर 14500 लेकर बैंक से निकल गया। फुटेज के आधार पर भी तिरोड़ी पुलिस शुक्रवार की शाम तक चोर का पता नहीं लगा पाई। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी जिला सहकारी बैंक में आए बुजुर्ग से 50000 की नकद रकम, जून 2022 में महिला चोर गिरोह द्वारा चोरी कर वारदात को अंजाम दिया गया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई, बावजूद आज तक महिला चोर गिरोह पुलिस पकड़ से बाहर है।
वर्सन
पुलिस जांच कर रही है, जिला सहकारी बैंक में बुजुर्ग से हुई चोरी की वारदात में कुछ टेक्निकल इश्यू आ रहे हैं एवं सेंट्रल बैंक तिरोड़ी में हुई चोरी की घटना के बारे में अभी मुझे जानकारी नहीं है। जल्द ही मामले की जांच कर खुलासा किया जाएगा।
माणिक मनी कुमावत, एसडीओपी कटंगी
Published on:
02 Sept 2022 09:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
