
छठवें दिन 71 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन
बालाघाट. नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के लिए केवल एक दिन शेष बचा है। भाजपा ने जहां पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर अभी भी माथापच्ची कर रही है। नामांकन जमा करने के छठवें दिन 17 जून को नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्डों से पार्षद के निर्वाचन के लिए 71 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र जमा किए गए है। पांचवे दिन 24, चौथे दिन 14, तीसरे दिन 10 और दूसरे दिन 5 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किया गया है। इस प्रकार नगरीय क्षेत्र बालाघाट के पार्षद पद के लिए अब तक 124 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र जाम कर चुके हैं। नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्ड पार्षद का फार्म भरने के लिए 17 जून को 34 लोगों ने नामांकन पत्र लेकर गए हैं। इस प्रकार अब तक 331 लोगों द्वारा नामांकन पत्र लिए गए हैं।
इन्होंने जमा किया नामांकन
17 जून को वार्ड क्रमांक 1 से रितु दवने, वार्ड क्रमांक 3 से अनिता पंचेश्वर, तयब्बा फातिमा मंसूरी, नजमा बी मंसूरी, आमराह खान, गायत्री जायसवाल, शमशाद बेगम, वार्ड क्रमांक 4 से मुकेश यादव, फिरोज खान, वार्ड क्रमांक 5 से संध्या कावरे, रूखमणी लिल्हारे, वार्ड क्रमांक 6 से रैना सुराना, स्वाति अहिरकर, भूनेश्वरी, पिंकी सोनवाने, सरिता बाहेश्वर, वार्ड क्रमांक 7 से मेघा फाये, अनुसुईया खैरवार, वार्ड क्रमांक 8 से स्वाति बाहेश्वर, आर्शी, वार्ड क्रमांक 10 से आशिया शेख मंसूरी, यासमीन, नरगिस, वार्ड क्रमांक 12 से सरिता, तालेश्वरी धुवारे, वार्ड क्रमांक 13 से सूरज प्रसाद, वार्ड क्रमांक 15 से रेखा, कार्तिक, अभिनव तुरकर, वार्ड नंबर 16 से कपिल बर्वे, वार्ड क्रमांक 18 से गिरीश, राजेन्द्र चौधरी, वार्ड क्रमांक 19 से नीलकंठ, वकील कु. वार्ड नंबर 20 से पार्वती, वार्ड नंबर 21 से मानक लाल बर्वे, वार्ड क्रमांक 22 से भारती पारधी, मनीष नेमा, वार्ड क्रमांक 23 से जितेन्द्र कोवाचे, वार्ड क्रमांक 24 से उज्जवल, मौसम पिता बलराज, गौरव नगपुरे, वार्ड क्रमांक 25 से पल्लवी, सीता पंडोरिया, गीता दहीकर, वार्ड क्रमांक 26 से योगिता विनय बोपचे, पूनम खेड़े, मंजू बिसेन, वार्ड क्रमंाक 27 से संजीव, आशुतोष, सुनील खटोले, वार्ड क्रमांक 28 से वीणा कनोजिया, प्रीत कौर भाटिया, संगीता कावरे, वार्ड क्रमांक 30 से राजेश लिल्हारे, सूर्यकांत, संजय कावड़े, पवनकांत, वार्ड क्रमांक 31 से प्रीतम लाल माहुले, वार्ड क्रमांक 32 से सागर शंकरलाल मंगलानी, दिलीप, अनिता, धर्मेन्द्र, महेश सिंह ठाकुर, पूरनलाल, राजेन्द्र, राजेश कावड़े, रामेश्वर, सुनील कोरे और वार्ड क्रमांक 33 से अमित, गगन सोनी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।
Published on:
17 Jun 2022 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
