
चौपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत एक घायल
बालाघाट. जिले में सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। शुक्रवार की रात कृषि उपज मंडी गोंगलई समीप एक अज्ञात चौपहिया वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार फरार हो गया। दुर्घटना में बाइक चालक वार्ड नंबर 33 गायखुरी निवासी दिनेश पिछोड़े (32) की मौत व कमलेश बिसेन घायल हो गया। गौरतलब हो कि विगत तीन दिनों में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक दिनेश 3 मई की रात गोंगलई की ओर से अपने साथी कमलेश के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान गोंगलई की ओर तेज गति से जा रहे एक चौपहिया वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और पहिया अलग निकल गया। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल लाया गया। जहां दिनेश की हालत गंभीर होने पर नागपुर मेडिकल रैफर किया गया। परिजनों द्वारा गोंदिया ले जाते समय रजेगांव के समीप ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर दूसरे दिन 4 मई की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
Published on:
04 May 2019 03:42 pm

बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
