
डेढ़ वर्ष बाद पटरियों पर दौड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
बालाघाट. करीब डेढ़ वर्ष बाद २८ सितम्बर से पटरियों पर यात्री ट्रेन दौडऩे लगी है। मंगलवार को भले ही यात्री ट्रेन का एक ही फेरा हो पाया है, लेकिन २९ सितम्बर से ट्रेन के दो फेर अपने नियत समय में होंगे। इधर, ट्रेन के शुरू होने का लोगों में उत्साह भी नजर आया, लेकिन यात्रियों की भीड़ वैसी नहीं थी, जिस हिसाब से ट्रेन के शुरू होने का इंतजार किया जा रहा था। बताया गया है कि पहले दिन ही बालाघाट स्टेशन से करीब आधा सैकड़ा लोगों ने यात्रा की।
जानकारी के अनुसार २८ सितम्बर की सुबह ९ बजे गोंदिया से ०७८०३ डेमो पैंसेंजर स्पेशल टे्रन रवाना हुई, जो बालाघाट सुबह १०.२० बजे पहुंची। यहां से कटंगी स्टेशन के लिए १०.२५ बजे रवाना हुई, जो कटंगी में ११.३५ बजे पहुंची। इसी तरह कटंगी से यह ट्रेन ०७८०४ बनकर सुबह ११.४५ बजे गोंदिया के लिए रवाना हुई, जो बालाघाट १२.५६ बजे पहुंची। इसके बाद यहां से गोंदिया के लिए १ बजकर १ मिनट पर रवाना हुई, जो गोंदिया २ बजकर ५ मिनट पर पहुंची। उल्लेखनीय है कि बढ़े हुए रेल किराए के साथ मंगलवार को 18 महीने बाद गोंदिया-बालाघाट-कटंगी रेलवे ट्रेक पर फिर से यात्री ट्रेन शुरू हो गई है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 21 मार्च 2020 से यात्री ट्रेन का आवागमन बंद था। इस बीच कोरोना की पहली और दुसरी लहर में ट्रेन संचालित नहीं हो पाई। वहीं जब दूसरी लहर शांत हुई और लगभग सभी लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया तब से यात्री ट्रेनों के संचालन की तेजी से मांग की जा रही थी।
यात्रियों को किया मास्क का वितरण
मंगलवार को रेलवे सलाहकार समिति सदस्य व चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा संयुक्त रूप से यात्रियों का मास्क वितरण किया गया। इस दौरान यात्रियों को मास्क वितरण कर कोरोना की हिदायद देते हुए कहा कि सावधानी में ही भलाई है दो राज्यों से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों को विशेष सावधानी बरतना चाहिए। वहीं रेलवे विभाग द्वारा भी यात्रा में मास्क की बाध्यता रखा है और दंड का प्रावधान भी है । इधर, लंबे अंतराल के बाद बालाघाट स्टेशन पहुंची यात्री ट्रेन का लोगों ने स्वागत भी किया। डीआरयूसीसी रेलवे सदस्य जितेंद्र अग्रवाल, आशीष मेठी, मोनील जैन बालाघाट सहित अन्य मौजूद थे। वहीं बालाघाट स्टेशन में मास्क वितरण के दौरान रेलवे सलाहकार समिति सदस्य नागपुर मंडल मोनिल जैन, चैम्बर अध्यक्ष अभय सेठिया, बालाघाट स्टेशन कमेटी सदस्य राज हरिनखेरे, संजय लालवानी, रूपेश वैद्य, सीके शर्मा, मनोज हरिखेरे सहित अन्य मौजूद थे।
कटंगी में भी किया गया स्वागत
कटंगी रेलवे स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने पर नागरिकों ने लोको पायलेट, गार्ड और टीटी का फूल माला एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया। वहीं ट्रेन की पूजा-अर्चना भी की। 18 महीने बाद यात्री ट्रेन के शुरू होने पर रेलवे संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रभाकर नायडू, ब्राडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मेष देशमुख, कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष मनीष चौकसे, भाजपा मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने स्टेशन पहुंचकर पूजा अर्चना कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं मुसाफिरों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की।
Published on:
28 Sept 2021 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
