13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी स्पर्धा शुरू ; इटारसी को परास्त कर सिवनी ने जीता शुभारंभ मैच

आज खेले जाएंगे तीन मैच

2 min read
Google source verification
अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी स्पर्धा शुरू ; इटारसी को परास्त कर सिवनी ने जीता शुभारंभ मैच

अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी स्पर्धा शुरू ; इटारसी को परास्त कर सिवनी ने जीता शुभारंभ मैच

बालाघाट. जिला प्रशासन व नेहरु स्र्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 9 दिसम्बर को किया गया। स्पर्धा के शुभारंभ समारोह में नपा अध्यक्ष अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, सरदार पटेल कॉलेज के डायरेक्टर दिवाकर सिंह, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूर्व अध्यक्ष अनिल धुवारे, नपा सभापति कमलेश पांचे, पार्षद मानक बर्वे, उज्जवल आमाडारे, रैना सुराना, संगीता कावरे, प्रेमचंद वैद्य, प्रकाश चतुरमोहता बतौर अतिथि शामिल हुए। स्पर्धा का शुभारंभ ध्वजा रोहण कर किया गया। इस अवसर पर स्पर्धा का पहला मैच इटारसी व सिवनी के बीच खेला गया। जिसमें सिवनी ने 2-1 गोल से विजय प्राप्त कर अगले चरण में प्रवेश किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि दो वर्ष कोरोना काल के बाद जिले में ऑल इण्डिया हॉकी स्पर्धा का आयोजन कराया जा रहा है। स्पर्धा में नपा यथासंभव मदद करेगी। इंजी. दिवाकर सिंह ने कहा कि जिले में हॉकी का आयोजन काफी सराहनीय है। लोगों को ऑल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट का काफी इंतजार रहता है। जिले का हॉकी टूर्नामेंट देश में विख्यात है।
18 टीमों ने लिया हिस्सा
क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने बताया कि स्पर्धा में देश की 18 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें इटारसी, सिवनी ब्वायज, मराठा रेजीमेंट बेलगाम, इएमई जालंधर, डीएसओ झांसी, आर्टलरी नासिक, सांई राजनांदगाव, औरंगाबाद, सेल राऊरकेला, जबलपुर, नेहरु स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट, फीडर सेंटर बालाघाट, गोंदिया, आरडब्ल्यूएफ बैंगलोर, सेफई ईटावा, दुर्ग इलेवन और बिलासपुर एकेडमी शामिल है। उन्होंने बताया कि 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से तीन मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच नेहरु स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट व गोंदिया के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच राजनांदगांव व औरंगाबाद और तीसरा मैच सिवनी व आर्टलरी नासिक के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष के अलावा महासचिव विजय वर्मा, मकरंद अंधारे, गोपाल धुर्वे, सुशील वर्मा, रमेश उके, राजकुमार शांडिल्य, ब्रजेश मिश्रा, वामन उके, चीनू गंगवानी, सुब्रत राय सहित मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।