
अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी स्पर्धा शुरू ; इटारसी को परास्त कर सिवनी ने जीता शुभारंभ मैच
बालाघाट. जिला प्रशासन व नेहरु स्र्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 9 दिसम्बर को किया गया। स्पर्धा के शुभारंभ समारोह में नपा अध्यक्ष अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, सरदार पटेल कॉलेज के डायरेक्टर दिवाकर सिंह, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूर्व अध्यक्ष अनिल धुवारे, नपा सभापति कमलेश पांचे, पार्षद मानक बर्वे, उज्जवल आमाडारे, रैना सुराना, संगीता कावरे, प्रेमचंद वैद्य, प्रकाश चतुरमोहता बतौर अतिथि शामिल हुए। स्पर्धा का शुभारंभ ध्वजा रोहण कर किया गया। इस अवसर पर स्पर्धा का पहला मैच इटारसी व सिवनी के बीच खेला गया। जिसमें सिवनी ने 2-1 गोल से विजय प्राप्त कर अगले चरण में प्रवेश किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि दो वर्ष कोरोना काल के बाद जिले में ऑल इण्डिया हॉकी स्पर्धा का आयोजन कराया जा रहा है। स्पर्धा में नपा यथासंभव मदद करेगी। इंजी. दिवाकर सिंह ने कहा कि जिले में हॉकी का आयोजन काफी सराहनीय है। लोगों को ऑल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट का काफी इंतजार रहता है। जिले का हॉकी टूर्नामेंट देश में विख्यात है।
18 टीमों ने लिया हिस्सा
क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने बताया कि स्पर्धा में देश की 18 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें इटारसी, सिवनी ब्वायज, मराठा रेजीमेंट बेलगाम, इएमई जालंधर, डीएसओ झांसी, आर्टलरी नासिक, सांई राजनांदगाव, औरंगाबाद, सेल राऊरकेला, जबलपुर, नेहरु स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट, फीडर सेंटर बालाघाट, गोंदिया, आरडब्ल्यूएफ बैंगलोर, सेफई ईटावा, दुर्ग इलेवन और बिलासपुर एकेडमी शामिल है। उन्होंने बताया कि 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से तीन मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच नेहरु स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट व गोंदिया के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच राजनांदगांव व औरंगाबाद और तीसरा मैच सिवनी व आर्टलरी नासिक के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष के अलावा महासचिव विजय वर्मा, मकरंद अंधारे, गोपाल धुर्वे, सुशील वर्मा, रमेश उके, राजकुमार शांडिल्य, ब्रजेश मिश्रा, वामन उके, चीनू गंगवानी, सुब्रत राय सहित मौजूद थे।
Published on:
09 Dec 2022 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
