30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोंगरमाली की आयुष अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जारी होगा नोटिस

कार्यों में लापरवाही बरतने का मामलासीएमएचओ ने टीकाकरण कार्य का लिया जायजा

less than 1 minute read
Google source verification
डोंगरमाली की आयुष अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जारी होगा नोटिस

डोंगरमाली की आयुष अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जारी होगा नोटिस

बालाघाट. सीएमएचओ डॉ मनोज पाण्डेय द्वारा कोविड वैक्सीन टीकाकरण वृद्धजन के लिए बूस्टर डोज का घर-घर जाकर किए जा रहे टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सब हेल्थ सेंटर पिपरिया के ग्राम हुड़कीटोला में चल रहे टीकाकरण दल का विजिट किया। स्वयं दल के साथ-साथ किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। हितग्राहियों को टीकाकरण से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर टीकाकरण दल के सद्स्य सतीश चंद्र सुलकिया, महेश कुमार इनवती, पुरुष बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता गौरी बाहे, महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ कार्यकर्ता कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रीता गौतम, रेखा पटले आशा सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
इसके उपरांत डॉ. पांडेय ने उपस्वास्थ केंद्र दिनी की विजिट की जहां डिलिवरी पॉइंट सहित स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र डोंगरमाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफार्ई नहीं होने, छत से लगातार पानी टपकते रहने और केंद्र में सेक्टर मीटिंग केंद्र में किए जाने के लिए स्टॉफ के समय से पूर्व स्वास्थ्य केंद्र से चले जाने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने के कारण आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका पुरोहित, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता इमला नागदेवे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि डॉक्टरों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी डॉक्टरों द्वारा अनेक बार लापरवाही बरती गई है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। खासतौर पर यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक होती है। इसका खुलासा उस समय होता है जब कोई अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण करता है।डोंगरमाली स्वास्थ्य केन्द्र में भी इसी तरह की समस्या सामने आई है।

Story Loader