जानकारी अनुसार बस स्टैंड की ओर से आ रही एक वाहन क्रमांक एमएच 29 आर 2189 को बालाघाट की ओर से आ रहे एक अन्य वाहन ने कट मार दी थी। जिससे वाहन चालक चंद समय के लिए अनियंत्रित हो गया। हालांकि, पल भर में ही वह संभल गया। लेकिन इसके पहले वाहन अनियंत्रित होकर खुली नाली के बिल्कुल नजदीक जा पहुंचा।