31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव-गांव भ्रमण कर रही भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा

बापू के विचारों को आत्मसात करने का लिया जन संकल्प

less than 1 minute read
Google source verification
गांव-गांव भ्रमण कर रही भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा

गांव-गांव भ्रमण कर रही भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा

बालाघाट. गांधी संकल्प पदयात्रा के 6 वेें दिवस राम मंदिर कटंगी से सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन के नेतृत्व में पदयात्रा निकली गई। यह पदयात्रा विधानसभा और भाजपा मंडल कटंगी के उमरी, सांवगी, अतरी और बाहकल सहित अन्य गांवों से गुजरी। जहां बापू के विचारों को आत्मसात करते हुए जल बचाव, जैविक खेती, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, नशामुक्ति और प्लास्टिक अनुप्रयोग का जन संकल्प लिया गया। इस यात्रा में सांसद बिसेन के साथ भाजपा वरिष्ठ नेता सीताराम खंडेलवाल, भंवरलाल मोर, मेष देशमुख,भाजपा कटंगी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भैरम, जिला पंचायत सदस्य शंकरलाल टांडेकर, अरुणा गजभिए, पूर्व जनपद अध्यक्ष पूरन लाल चौधरी, पवन राणा, उषा कटरे, किरण शर्मा, उषा भारंबे, लोकचंद बिसेन, रमणीक लाल ठाकरे, यशवंत टेम्भरे, पारुल देशमुख, प्रकाश देशमुख, ममता टांडेकर, भागेश्वरी तुरकर, वैशाली गजभिए, राजीव पटले संतोष तुरकर, सुरेश ठाकुर, अशोक बिसेन सहित अन्य मौजूद थे।
सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन ने कहा कि स्वच्छता को लेकर लोगों को अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी। घर का कचरा बीच सड़क पर फेंककर पंच व सरपंच को उसकी सफाई का ठेकेदार न समझे। सुखी जीवन का आधार निरोगी काया। यदि स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया तो यह बीमारियों को आमंत्रण देना साबित होगा। यह बीमारी हमें और आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर देगी। इसीलिए गंदगी मुक्त गांव से स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा। भाजपा नेता मेष देशमुख ने पानी के कहा कि आज अंधाधुंध दोहन ने हमारे समक्ष जल संकट खड़ा कर दिया है। इसके संरक्षण पर ध्यान देना जरूरी है। शुद्ध वायु के लिए ना सिर्फ पेड़ों की कटाई रोकी जाना चाहिए बल्कि अधिक से अधिक पौधारोपण और उनका संरक्षण कर पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

Story Loader