13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्घाटन की राह ताक रहा उपस्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी

अंचल की ग्राम पंचायत बम्हनी में करीब 6 माह से उपस्वास्थय केन्द्र का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chhindwara Online

Oct 27, 2015

balaghat

balaghat



बालाघाट/बोनकट्टा.
अंचल की ग्राम पंचायत बम्हनी में करीब 6 माह से उपस्वास्थय केन्द्र का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन इस भवन में अभी स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन नहीं हो पा रहा है। यह भवन नेताओं के हस्ते उद्घाटन की बाट जोह रहा है। इधर, अस्पताल भवन का उद्घाटन नहीं होने के कारण यहां तैनात स्वास्थय कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालकर पुराने जर्जर भवन में ही मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार भवन के उद्घाटन के लिए अनेक बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गई। लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार पठार क्षेत्र में स्वास्थय सेवाओं के बुरे हाल हैं। अस्पताल में समय पर स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं मिलते। जिसके कारण उन्हें उपचार के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। विवश होकर झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार करना पड़ता हैं। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इन अस्पतालों का दौरा नहीं करते। इस वजह से अस्पतालों की व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। उन्होंने बताया कि बम्हनी में नवीन भवन तो बनकर तैयार हो गया है लेकिन यहां डॉक्टरों का अब भी टोटा बना हुआ है।

----------------------------