अंचल की ग्राम पंचायत बम्हनी में करीब 6 माह से उपस्वास्थय केन्द्र का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन इस भवन में अभी स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन नहीं हो पा रहा है। यह भवन नेताओं के हस्ते उद्घाटन की बाट जोह रहा है। इधर, अस्पताल भवन का उद्घाटन नहीं होने के कारण यहां तैनात स्वास्थय कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालकर पुराने जर्जर भवन में ही मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार भवन के उद्घाटन के लिए अनेक बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गई। लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।