29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व

देर रात से शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला प्रभु यीशु की याद में चर्चों में उमड़ा जनसैलाब

less than 1 minute read
Google source verification
जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के हुए आयोजन

जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के हुए आयोजन

बालाघाट. प्रभु यीशु मसीह की पैदाईश की याद में मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व बुधवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। मसीह समुदाय के प्रमुख त्यौहार में देर रात से लेकर 25 दिसंबर को विशेष प्रार्थना, प्रभु यीशु मसीह की जीवनी का बखान, प्रवचन, केक कटिंग सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। शहर के कैथोलिक चर्च, बस स्टैंड स्थित मेथोडिस्ट चर्च, भरवेली के जीवन ज्योति आश्रम और भरवेली में मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व की धूम देखी गई। क्रिसमस पर्व पर गीत, संगीत, विशेष आराधना, प्रवचन, बर्थडे सेलिब्रेशन सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हुए। उपस्थित जनों ने एक दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस पर्व की बधाइयां दी।
आराधना कर दिया प्रेम और शांति का संदेश
बूढ़ी मेथोडिस्ट चर्च में पास्टर इंचार्ज रेव्ह. सुरेश ने क्रिसमस की आराधना कर उपस्थितजनों को प्रभु यीशु का प्रेम व शांति का संदेश दिया। इस अवसर पर सुबह से गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के अनुयायियों की भीड़ लगने लगी। मसीह समुदाय के द्वारा आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटकर एक दूसरे से मिलकर बधाईयां देते हुए खुशियां मनाई। इसी तरह शहर के कैथोलिक चर्च, भरवेली के जीवन ज्योति आश्रम और भरवेली में मेथोडिस्ट चर्च सहित जिले भर में मसीह समुदाय के द्वारा गिरिजाघरों में क्रिसमस पर्व मनाया गया। गिरजाघरों को रंग-बिरंगी लाईटिंग से आकर्षक सजावट की गई थी। इस अवसर पर नगर के बूढ़ी मेथोडिस्ट चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर केक काटकर सभी उपस्थितजनों को क्रिसमस पर्व की बधाईयां दी। वही युवाओं ने आकर्षक नृत्य भी पेश किया।

Story Loader