27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा में कलेक्टर के आदेश, नदी से निकाली जा रही रेत

रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकरा कर युवक की मौत वारासिवनी से ससुराल साकड़ी जा रहा था युवक

2 min read
Google source verification
रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकरा कर युवक की मौत

रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकरा कर युवक की मौत

रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम साकड़ी में रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार धानीटोला निवासी युवक अनिल बरले की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर शाम की हैं। ग्राम साकड़ी की बैनगंगा नदी से ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 7992 रेत भरकर तेज रफ्तार से आ रहा था। इसी दौरान बाइक क्रमांक एमपी 50 एमडब्ल्यू 1518 से साकड़ी गांव आ रहे बाइक सवार अनिल बरले (30) को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने मृतक युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि कलेक्टर ने 30 जून से 30 सितंबर 25 तक नदियों से रेत के खनन व परिवहन पर प्रतिबंध लगाया हैं। दुर्घटना कारित करने वाला ट्रैक्टर बावनथड़ी नदी से रेत भरकर ला रहा था। यह ट्रेक्टर ग्राम डोंगरमाली निवासी दीपक लल्ला मसखरे बताया गया हैं। इस ट्रैक्टर से ही साकड़ी गांव स्थित नदी से अवैध रूप से रेत निकालने का कार्य कर रहा था। रेत का परिवहन करने के दौरान ही उक्त दुर्घटना घटित हुई हैं। घटना के बाद ट्राली पलटने से रेत सडक़ पर बिखर गई। आवागमन प्रभावित हो गया था। मौके पर पहुंची रामपायली पुलिस ने सडक़ से हटवाकर आवागमन प्रारंभ करवाया।

ससुराल जा रहा था युवक

मृत युवक अनिल बरले वारासिवनी के ग्राम धानीटोला का निवासी था, जो किसी कार्य से वारासिवनी आने के बाद अपने ससुराल साकड़ी जा रहा था। तभी ग्राम साकड़ी के नाले के पास हुई दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर बाइक में हुई इस भीषण दुर्घटना में मृतक का बाइक चलाते समय हेलमेट ना पहनना ही उसकी मौत का कारण बन गया। यदि मृतक हेलमेट पहने होता, तो शायद उसे सिर पर इतनी गंभीर चोट ना आती और शायद युवक की मौत ना हुई होती।
अस्पताल चौकी में जीरो पर मामला कायम किया गया। मृतक युवक का पीएम भी के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया हैं।

बता दें कि कलेक्टर ने 30 जून से 30 सितंबर 25 तक नदियों से रेत के खनन व परिवहन पर प्रतिबंध लगाया हैं। दुर्घटना कारित करने वाला ट्रैक्टर बावनथड़ी नदी से रेत भरकर ला रहा था। यह ट्रेक्टर ग्राम डोंगरमाली निवासी दीपक लल्ला मसखरे बताया गया हैं। इस ट्रैक्टर से ही साकड़ी गांव स्थित नदी से अवैध रूप से रेत निकालने का कार्य कर रहा था। रेत का परिवहन करने के दौरान ही उक्त दुर्घटना घटित हुई हैं। घटना के बाद ट्राली पलटने से रेत सडक़ पर बिखर गई। आवागमन प्रभावित हो गया था। मौके पर पहुंची रामपायली पुलिस ने सडक़ से हटवाकर आवागमन प्रारंभ करवाया।