
सीसी सड़क का किया निर्माण, नाली बनाना भूले
बालाघाट. जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपायली के बस स्टैंड से अमई मार्ग का निर्माण वीआरएस कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से किया गया है। लेकिन अधूरे निर्माण से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इस मार्ग की साइड सोल्डरिंग नहीं की गई है। नालियों का अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है। जो कि ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
जानकारी अनुसार वीआरएस कंपनी द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य तो कर दिया गया है। यहां सड़क के साथ ही नाली का भी निर्माण किया जाना था, लेकिन कंपनी ने सड़क का निर्माण कर नाली को भूल गई। जिसके कारण बारिश होने पर सड़क का पानी मार्ग किनारे निवासरत लोगों के मकानों के अंदर घुस रहा है। वहीं पानी की निकासी नहीं होने से गंदगी भी हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता की है। निर्माण के दौरान मार्ग किनारे के हैंडपंप मार्ग से दब गए। वहीं सड़क निर्माण होने से कुछ ग्रामीणजनों के मकान नीचे होने से परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने नाली का निर्माण किए जाने की मांग की, लेकिन ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
साइड सोल्डरिंग नहीं होने से हो रहे हादसे
रामपायली बस स्टैंड से अमई तक सीसी सड़क का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन साइड सोल्डरिंग नहीं किए जाने से हादसे हो रहे है। अनेक लोगों की सड़क हादसे में असमय मौत भी हो चुकी है। इस मार्ग पर करीब दो फीट का साइड सोल्डर किया जाना था। लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
ग्राम पंचायत रामपायली सरपंच वीणा शुक्ला ने बताया कि वीआरएस सड़क निर्माण कंपनी द्वारा रामपायली से अमई मार्ग का निर्माण किया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितत बरती जा रही है। सड़क निर्माण के साथ ही नाली का भी निर्माण करना है लेकिन नाली का निर्माण नही किया गया है। जिसके कारण मार्ग किनारे निवासरत लोगों के मकानों में पानी घुस रहा है। वहीं साइड सोल्डरिंग नहीं किए जाने से भी आए दिन हादसे हो रहे है।
इनका कहना है
रामपायली से अमई तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जो कार्य छुट गए है उसे जल्द पूरा किए जाने निर्माण कंपनी के ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा।
-दिलीप टेकाम, सहायक महाप्रबंधक, एमपीआरडीसी बालाघाट
Published on:
20 Dec 2018 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
