12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असामाजिक तत्वों के खिलाफ विभिन्न समाज हुए एकजुट

पुलिस को सांैपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

2 min read
Google source verification
balaghat news

बालाघाट. वारासिवनी नगर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और उन पर रोक लगाने में असफल रहने वाले पुलिस प्रशासन के खिलाफ नगर के विभिन्न समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा एक बैठक का आयोजन वार्ड नं. 14 में स्थित शिव मंदिर के सामने किया।
बैठक में सांसद बोधसिंह भगत, पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, क्षत्रिय पंवार समाज के अध्यक्ष जेएल बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री निरंजन बिसेन, कोष्टी समाज अध्यक्ष राजू बोकड़े, ब्राहण समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, बौद्ध समाज अध्यक्ष प्रवीण डोंगरे, जैन समाज की ओर से सुमेरचंद जैन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हीरालाल ताम्रकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोजेश पटले, आनंद बिसेन, प्रमोद रुसिया, विजय पटले, जाकिर कुरैशी सहित अन्य शामिल हुए।
बैठक में 1 दिसम्बर को वार्ड नं. 14 निवासी कमल रिछारिया, लच्छू रिछारिया, सेठी रिछारिया व दुर्गा रिछारिया द्वारा आशीष चौधरी, संजय ठाकरे, मुरली चौबे और सुरेश पंचेश्वर के साथ रात्रि लगभग 8 बजे मारपीट कर उनसे 10800 रुपए लूटने की घटना पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने पर चर्चा की गई। बैठक में यह बात सामने आई कि पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ सिर्फ मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है, जबकि इन आरोपियों द्वारा लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था। वार्ड नं. 12, 13 व 14 के नागरिकों ने बताया इसके पूर्व भी इन युवकों द्वारा कई लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौच की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन आज तक इन पर प्रभावी पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद है। इस बैठक के बाद सभी नागरिकगण एक रैली के रुप में स्थानीय पुलिस थाना पहुंचे। जहां पर उन्होंने थाना प्रभारी व एसडीओपी की अनुपस्थित में हवलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान थाने में वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर आक्रोशित नागरिकों द्वारा पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद एसडीओपी लोकेश मार्को को मामले की जानकारी मिलने पर वह तत्काल पुलिस थाना पहुंचे। जहां पर नागरिकों के साथ उन्होंने चर्चा की। जिस पर आरोपियों पर लूट की धारा लगाने की मांग भी की। एसडीओपी मार्को ने प्रकरण का अवलोकन कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान धूरनलाल भगत, संजय कॉसल, अतुल बंसोड़, अजय बांगड़े, सुकचंद चौधरी, घनराम पंचेश्वर, सूरजलाल बाहेश्वर, जसवंत पटले, मुरली चौबे सहित अन्य मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।