
बालाघाट. वारासिवनी नगर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और उन पर रोक लगाने में असफल रहने वाले पुलिस प्रशासन के खिलाफ नगर के विभिन्न समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा एक बैठक का आयोजन वार्ड नं. 14 में स्थित शिव मंदिर के सामने किया।
बैठक में सांसद बोधसिंह भगत, पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, क्षत्रिय पंवार समाज के अध्यक्ष जेएल बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री निरंजन बिसेन, कोष्टी समाज अध्यक्ष राजू बोकड़े, ब्राहण समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, बौद्ध समाज अध्यक्ष प्रवीण डोंगरे, जैन समाज की ओर से सुमेरचंद जैन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हीरालाल ताम्रकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोजेश पटले, आनंद बिसेन, प्रमोद रुसिया, विजय पटले, जाकिर कुरैशी सहित अन्य शामिल हुए।
बैठक में 1 दिसम्बर को वार्ड नं. 14 निवासी कमल रिछारिया, लच्छू रिछारिया, सेठी रिछारिया व दुर्गा रिछारिया द्वारा आशीष चौधरी, संजय ठाकरे, मुरली चौबे और सुरेश पंचेश्वर के साथ रात्रि लगभग 8 बजे मारपीट कर उनसे 10800 रुपए लूटने की घटना पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने पर चर्चा की गई। बैठक में यह बात सामने आई कि पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ सिर्फ मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है, जबकि इन आरोपियों द्वारा लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था। वार्ड नं. 12, 13 व 14 के नागरिकों ने बताया इसके पूर्व भी इन युवकों द्वारा कई लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौच की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन आज तक इन पर प्रभावी पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद है। इस बैठक के बाद सभी नागरिकगण एक रैली के रुप में स्थानीय पुलिस थाना पहुंचे। जहां पर उन्होंने थाना प्रभारी व एसडीओपी की अनुपस्थित में हवलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान थाने में वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर आक्रोशित नागरिकों द्वारा पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद एसडीओपी लोकेश मार्को को मामले की जानकारी मिलने पर वह तत्काल पुलिस थाना पहुंचे। जहां पर नागरिकों के साथ उन्होंने चर्चा की। जिस पर आरोपियों पर लूट की धारा लगाने की मांग भी की। एसडीओपी मार्को ने प्रकरण का अवलोकन कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान धूरनलाल भगत, संजय कॉसल, अतुल बंसोड़, अजय बांगड़े, सुकचंद चौधरी, घनराम पंचेश्वर, सूरजलाल बाहेश्वर, जसवंत पटले, मुरली चौबे सहित अन्य मौजूद थे।
Published on:
05 Dec 2017 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
