scriptबिजली बिल पटाने भटक रहे ग्रामीण, पावर हाउस में नहीं रहते कर्मचारी | Do not live in rural houses, power houses roaming electricity bills | Patrika News
बालाघाट

बिजली बिल पटाने भटक रहे ग्रामीण, पावर हाउस में नहीं रहते कर्मचारी

विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं का बिजली बिल समय पर जमा नहीं हो रहा है।

बालाघाटJun 15, 2019 / 07:49 pm

mahesh doune

balaghat

बिजली बिल पटाने भटक रहे ग्रामीण, पावर हाउस में नहीं रहते कर्मचारी

बालाघाट. शासन के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को 5 से 10 किलोमीटर का सफर तय करके बिजली बिल पटाने के लिए आना पड़ता है। इसी तरह का एक मामला उकवा मुख्यालय में सामने आया है।
गौरतलब हो कि बिजली बिल पटाने के लिए शासन द्वारा कमीशन पर संदीप दीप नामक व्यक्ति को रखा गया है। जिसे उकवा पावर हाउस में एक कमरा देकर काउंटर बना दिया गया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं जमा हो रहा है। शनिवार 15 जून को उकवा पावर हाउस में उपभोक्ता पोण्डी निवासी कौशल्याबाई, मुन्नीबाई, उकवा निवासी सुमित्राबाई, कमल अग्रवाल, शिवचंद गुदमा निवासी टुंडीलाल कटरे, सोनपुरी निवासी सुनील राहंगडाले, समनापुर निवासी सत्तार अली के द्वारा बिजली बिल पटाने के लिए सुबह 8 बजे से आए थे। लेकिन पावर हाउस में कोई भी कर्मचारी नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि समय पर बिजली बिल जमा नहीं होने से बिजली काट दी जाती है। ऑनलाइन बिल पटाने के लिए 30 रुपए से 50 रुपए कमीशन मांगा जाता है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल जमा करने उपभोक्ताओं के लिए सुचारू व्यवस्था की जाए।

Home / Balaghat / बिजली बिल पटाने भटक रहे ग्रामीण, पावर हाउस में नहीं रहते कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो