गर्मी की शुरूवात होते ही खैरलांजी क्षेत्र में आगजनि की घटनाएं नित्य घटित हो रही है। लेकिन क्षेत्र में एक भी दमकल वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण पीडि़त पक्ष को काफी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की दोपहर भी खैरलांजी क्षेत्र के खरखड़ी में दो आगजनिक की घटनाएं घटित हुई, जिसमें पीडि़त ग्रामीणों को 50 हजार रूपयों की नुकसानी वहन करनी पड़ी।