बालाघाट

प्लॉस्टिक बारदाने की फैक्ट्री में लगी आग

लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

less than 1 minute read
प्लॉस्टिक बारदाने की फैक्ट्री में लगी आग

बालाघाट. भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम टेकाड़ी में संचालित प्लॉस्टिक बारदाने की फैक्ट्री में बुधवार की रात्रि में अचानक आग लग गई। इस घटना से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बालाघाट से दमकल अमला मौके पर पहुंचा। आग इतनी अधिक धधक रही थी कि दमकल अमले को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। नपा बालाघाट के अग्निशामक शाखा प्रभारी कमलेश मानेश्वर ने बताया कि ग्राम टेकाड़ी के महालक्ष्मी इंडस्ट्री प्लॉस्टिक बारदाना की फैक्ट्री आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद वाहन चालक व फायरमेन की सूझ-बूझ से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। इस दौरान वाहन चालक रवि यादव, इमरान खान, नंदकिशोर बारमाटे, संदीप साहू, मंगलू सिंह मरावी, फायरमेन महेंद्र मेश्राम, योगराज बघेले, इसराइल कुरैशी, योगेश लिल्हारे, तानाजी बोरकर, राजेश मलघाटी, प्रवीण रावत, जितेंद्र कटरे, राहुल वैद्य सहित अन्य मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही जिले में आगजनी की घटनाएं आम होने लगती है। आगजनी की घटनाओं का क्रम जैसे-जैसे तपिश बढ़ती है, वैसे-वैसे अधिक होने लगती है। अभी मार्च माह में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में आगामी अप्रैल, मई, जून माह में गर्मी अपने रिकार्ड स्तर पर रहेगी। वहीं आगजनी जैसी घटनाओं को और अधिक होने की संभावना भी प्रबल बनी हुई है। हालांकि, लोगों की सतर्कता से ही इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। इधर, दमकल अमले के कारण भी आगजनी की घटनाएं भीषण रुप नहीं ले पताी है। दरअसल, दमकल अमले द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का कार्य करते हैं।

Published on:
25 Mar 2022 10:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर