12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 वर्षो में एसडीएम ने पांच बार जारी के लिए आदेश, तहसीलदारों ने एक बार भी नहीं किया पालन

हवा में अनुविभागीय दंडाधिकारी के निर्देश

2 min read
Google source verification
हवा में अनुविभागीय दंडाधिकारी के निर्देश

हवा में अनुविभागीय दंडाधिकारी के निर्देश

अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अव्हेलना कर मामले को टाल मटोल कैसे किया जाता है, वारासिवनी क्षेत्र में देखा जा सकता है। दरअसल वारासिवनी के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) पिछले पांच वर्षो से तहसीलदार को मंडी परिसर का सीमांकन करने के निर्देश देते आ रहे हैं। लेकिन तहसील कार्यालय के जिम्मेदार एसडीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अब तक सीमांकन कार्य पूरा नहीं कर पाए हैं। इस मामले में एसडीएम भी लाचार नजर आ रहे हैं। जिन्होंने लगातार की जा रही आदेशों की अव्हेलना मामले को गंभीरता से नहीं लिया ना ही किसी तरह की कोई अनुशासन हीनता की कार्रवाई की। परिणाम स्वरूप कई वर्षो से मामला लंबित चला आ रहा है।
पूरा मामला नगर के वार्ड 7 में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर से जुड़ा है। मंडी के भारसाधक अधिकारी एसडीएम व मंडी सचिव सीमांकन के लिए आदेश व आवेदन कर चुके हैं। वर्ष 2020 से अब तक करीब पांच बार सीमांकन के लिए कहा जा चुका है। लेकिन शायद तहसीलदार को इस कार्य के लिए फुर्सत नहीं मिल पाई है। तभी तो इतने वर्ष बाद भी अब तक सीमांकन कार्य नहीं किया गया है। लगातार निर्देशों की अव्हेलना की जा रही है।

2020 में दिया गया पहला आदेश

प्राप्त जानकारी अनुसार कृषि उपज मंडी वारासिवनी का कुल रकबा 2.128 हेक्टेयर है। लेकिन वर्तमान में मंडी के चारों ओर अतिक्रमण की बाढ़ आ गई। रकबा कम हो गया हैं। सीमांकन के लिए कृषि उपज मंडी वारासिवनी के सचिव ने 8 अगस्त 2020 को मंडी के भारसाधक अधिकारी व एसडीएम को पत्र लिखा गया था। एसडीएम ने 24 अगस्त 2020 को तहसीलदार को पत्र लिखकर मंडी का सीमांकन कर फील्ड बुक और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश का असर तहसीलदार पर नहीं पड़ा।

हर बार की जाती रही अव्हेलना

कृषि उपज मंडी की ओर से एसडीएम को 25 जनवरी 2021, 31 अक्टूबर 2021ए, 20 मार्च 2023 और 23 अगस्त 24 को सीमांकन के लिए आवेदन किया गया। एसडीएम ने भी तहसीलदार वारासिवनी को 10 मई 22, 4 अप्रेल 2023, 7 सितंबर 24 एवं तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को 17 नवंबर 2021 को पत्र लिखकर सीमांकन कर फील्ड बुक पेश करने के निर्देश दिए जाते रहे। लेकिन तहसीलदार की ओर से हर बार आदेशों की अव्हेलना कर कब्जा धारियों को बढ़ावा दिया जाते रहा। वर्तमान पूरा मंडी परिसर अतिक्रमण कारियों से घिर चुका है।

रकबा नक्शा अनुमोदन में परेशानी

मंडी प्रांगण प्रभारी नागेन्द्र सिंह रंगारे ने बताया कि मंडी की ओर से वारासिवनी कृषि उपज मंडी व कोचेवाही उपमंडी का सीमांकन करने के लिए आवेदन लगाए गए हंै। लेकिन दोनों ही मंडियों की भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है। मंडी बोर्ड मुख्यालय भोपाल की ओर अतिक्रमण अथवा मंडी की स्पष्ट भूमि का रकबा नक्शा अनुमोदन करवाने की कार्रवाई में मंडी कार्यालय को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
वर्सन
कुछ दिनों पूर्व ही मंडी क्षेत्र में स्थित दुकानों का सीमांकन कर रिपोर्ट एसडीएम को दे दी गई हैं। उन दुकानदारों को मरम्मत के लिए अनुमति की आवश्यकता हैं। इसलिए मंडी ने एसडीएम के माध्यम से उनके सीमांकन का आवेदन लगाया था, जो कर दिया गया हैं।
इमरान मंसूरी, तहसीलदार

मंडी परिसर का सीमांकन शीघ्र ही करवाया जाएगा। अभी वहां स्थित दुकानदारों ने मरम्मत कार्य करवाने की अनुमति मांगी हैं। उसका सीमांकन करवाया गया है। मंडी परिसर के सीमांकन की कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हंै।
राजीव रंजन पांडे, एसडीएम भारसाधक अधिकारी वारासिवनी


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।