scriptपेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देना अनिवार्य | Patrika News
बालाघाट

पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देना अनिवार्य

सामाजिक न्याय विभाग पेंशन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की खोज के लिए करेगा सर्वे

बालाघाटMay 30, 2025 / 08:13 pm

akhilesh thakur

सामाजिक न्याय विभाग पेंशन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की खोज के लिए करेगा सर्वे

सामाजिक न्याय विभाग पेंशन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की खोज के लिए करेगा सर्वे

बालाघाट. सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की खोज के लिए सर्वे करेगा। सर्वे के बाद पात्र पाए गए हितग्राहियों को पेंशन स्कीम्स का लाभ भी दिया जाएगा।

कलेक्टर मृणाल मीना ने शुक्रवार को उक्त विभाग की समीक्षा करते हुए योजनाओं में अत्यंत कम प्रगति पर सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कहा कि अगले एक माह में प्रगति संतोषजनक नहीं रहीं तो निश्चित तौर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनाने तथा डुप्लीकेशन को हटाने के निर्देश दिए हैं। सामाजिक न्याय विभाग की ओर से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की स्थिति संतोषजनक नही पाई गई।
कल्याणी पेंशन में 29646, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन 44409, कन्या अभिभावक पेंशन 5833 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन में 84478, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन में 238, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 2274, समाजिक सुरक्षा वृद्धा पेंशन में 1874 तथा विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित पेंशन योजना में बहु दिव्यांग सहायता 4131, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय असशक्तता पेंशन 2042, दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन में 4004 हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।
ये हितग्राही वर्ष 2011 की जनसंख्या के हिसाब से व समय-समय पर सर्वे उपरांत जोड़े गए हितग्राही है। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, प्रभारी नूपुर झा सहित विभाग के साथ सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी मौजूद रहे।
इनको मिल रहा है पेंशन

कल्याणी पेंशन – 29646 . इंदिरा गांधी विधवा पेंशन – 44409 . कन्या अभिभावक पेंशन – 5833 . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन – 84478 . मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन – 238 . सामाजिक सुरक्षा पेंशन – 2274 . समाजिक सुरक्षा वृद्धा पेंशन – 1874 . विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित पेंशन योजना में बहु दिव्यांग सहायता – 4131 . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय असशक्तता पेंशन – 2042

Hindi News / Balaghat / पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देना अनिवार्य

ट्रेंडिंग वीडियो