29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर-4 में लेक सिटी, मदन महाराज भोपाल ने जीते मैच

मध्यप्रदेश फुटबाल लीग स्पर्धाबालाघाट और बुरहानपुर को किया पराजित

less than 1 minute read
Google source verification
11_balaghat_108.jpg


बालाघाट. स्थानीय मुलना स्टेडियम में 10 दिसंबर से खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में 11 जनवरी से सुपर-4 के मैच प्रारंभ हो गए। 11 जनवरी को सुपर-4 के 2 मैच खेले गए। जिसमें लेक सिटी भोपाल और मदन महाराज भोपाल ने अपने-अपने मैच जीते। स्पर्धा का शुभारंभ नपा पार्षद सरिता सोनेकर, संजय असाटी और नरेन्द्रसिंह परिहार की उपस्थिति में किया गया।
जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि 11 जनवरी को सुपर-4 का पहला मैच लेकसिटी भोपाल और द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें लेक सिटी भोपाल के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 गोल दागे। जबकि बालाघाट के खिलाड़ी 2 ही गोल दागने में सफल हुए। लेक सिटी भोपाल ने यह मैच 4-2 से जीत लिया। बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर जर्सी नंबर 20 के खिलाड़ी अफान को मेन ऑफ द मैच चुना गया। स्पर्धा का दूसरा मैच मदन महाराज फुटबॉल क्लब भोपाल और ब्रम्हपुर फुटबॉल क्लब बुरहानपुर के बीच खेला गया। जिसमें मदन महाराज फुटबॉल क्लब भोपाल के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दागे। वहीं बुरहानपुर के खिलाड़ी केवल 1 गोल ही दाग पाए। इस तरह भोपाल ने 3-1 से यह मैच जीत लिया।
उन्होंने बताया कि सुपर-4 के मैच एक दिन के अंतराल के बाद होंगे। सुपर-4 के मैच अब 13 व 15 जनवरी को मैच खेले जाएंगे। प्रतियोतिगिता के सुपर-4 में चार टीमें है। जिसमें सभी टीमों के बीच 3-3 मुकाबले होंगे। जिसमें प्वाईंट टेबल पर प्रथम, द्वितीय स्थान में रहने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा।

Story Loader