13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों से कर्र्ज वसूली को लेकर विधायक ने लगाई फटकार

धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर विधायक सुन रहे किसानों की समस्याएं

2 min read
Google source verification
किसानों से कर्र्ज वसूली को लेकर विधायक ने लगाई फटकार

किसानों से कर्र्ज वसूली को लेकर विधायक ने लगाई फटकार

बालाघाट. समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रहीं। बारदाने की आवक और उठाव की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है। इसके चलते धान समितियों में ही खुले में ही पड़ी हुई है। जिस पर आफत बनकर बरसी बारिश ने बची-कूची कसर पूरी कर दी। इस प्राकृतिक आपदा से व्यथित परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे ने गुरुवार को धान उपार्जन केन्द्र समनापुर, चरेगांव, घुनाड़ी और गुडरु का जायजा लिया। इस अवसर पर पूरनलाल ठाकरे अध्यक्ष जनपद पंचायत बालाघाट, हेमेंद्र क्षीरसागर सांसद मीडिया प्रभारी, निरंजन लिल्हारे पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, गणेश लिल्हारे, राजेश मेश्राम मंडल अध्यक्ष भाजपा, मनोज पारधी, प्रहलाद पारधी, मुन्ना पारधी, जीवनलाल पारधी, बाबूलाल पटले, नरेश बिसेन, शोभाराम लिल्हारे, चमक लिल्हारे, उत्सव लांजेवार, गोपी रांहगडाले, भुवनेश्वर रजक, गंगा डहारे, छोटेलाल ऐडे, राम साकुरे, योगेश लिल्हारे, शारदाप्रसाद शर्मा, देवेन्द्र बिसेन, नेता दमाहे सहित अन्य मौजूद थे।
विधायक कावरे ने पहले धान उपार्जन केंद्र समनापुर का औचक निरीक्षण किया। जहां बारिश के कारण बंद धान खरीदी को तत्काल चालू करवाया। चरेगांव में बारदाने पर किसान द्वारा छाप लगाने के कार्य का विरोध किया। किसानों की मांग पर नाप तौल कांटे का मुआयना करते हुए जल्द बारदाने उपलब्ध करवाने की हिदायत दी। इस बीच ग्राम सेरवी के किसान रेवाराम पटले की कर्ज माफी के बाद भी कर्ज वसूली किए जाने को लेकर विधायक कावरे ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उप केंद्र घुनाड़ी पहुंचकर किसानों और समिति के कर्मचारियों के साथ धान खरीदी के मुद्दे पर चर्चा की। देर रात तक उपार्जन केंद्र गुड्डरु में सैकड़ों किसानों से भेंट कर धान खरीदी के संबंध में उनकी समस्या गंभीरता से सुनी। बाद मौजूदा खरीदी प्रभारी को टोकन के नाम पर किसानों को बेवजह परेशान नहीं करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केंद्र के अलावा परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त शुद्ध पेयजल, ठंड से बचने के लिए अलाव, रहने-सोने के लिए बिस्तर व पंडाल, बेमौसम बारिश से राहत के लिए तिरपाल, बारदाने की उपलब्धता और उपज की चाक-चौबंद व्यवस्था हर हाल में किए जाने की बात कही।
विधायक रामकिशोर कावरे ने कहा की प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज मेहनतकश किसानों को भुगतना पड़ रहा है। जिला प्रशासन की उदासीनता और लचर व्यवस्था अन्नदाताओं के दर्द को और कुरेद रही है। यह हरगिज भी मंजूर नहीं है। इसका पुरजोर विरोध करने और किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए वे किसानों के साथ हर समय खड़े हैं।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।