13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहलेसरा-जमुनिया जलाशय खाली

नहलेसरा-जमुनिया जलाशय खाली, किसानों को पानी देने खोले गेट, गर्मी में होगी परेशानी

2 min read
Google source verification
jalashay

नहलेसरा-जमुनिया जलाशय खाली

कटंगी। क्षेत्र बीते 3 वर्षो से अल्पवर्षा का सामना कर रहा है। इस वर्ष भी आधा मानसून सत्र बीतने के बाद महज 312 मिलीमीटर वर्षा ही हो पाई है। एक पखवाड़े से धरती प्यासी है। बारिश के अभाव में जलस्त्रोत सूख रहे हैं। नहलेसरा तथा जमुनिया जलाशय खाली पड़े हैं। वर्षा ऋतु की शुरूआत में जलाशयों में जो जल संग्रहित हुआ था, उसे भी हाल के दिनों में किसानों के भारी दबाव के चलते धान की रोपाई के लिए दिया जा रहा है। बहरहाल, अगर ऐसे ही हालात रहे तो गर्मी के दिनों में मवेशियों तथा मत्स्य पालन के लिए जलाशयों में पानी की एक बूंद भी नहीं बचेगी। इस विकट घड़ी में सभी को बारिश का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। अब बारिश के लिए लोग धार्मिक अनुष्ठान अखंड रामायण का पाठ तक करने लगे हैं।
विभागीय जानकारी अनुसार नहलेसरा जलाशय की जल संग्रहण क्षमता 14.526 मिलीयन घन मीटर है। जलाशय में करीब 37 फीट जल संग्रहित किया जाता है। इस वर्ष जलाशय में 18 फीट जल संग्रहित हुआ था। लेकिन किसानों को पानी देने के बाद अब जलाशय में मात्र 10 फीट पानी रह गया है और किसानों को लगातार पानी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नहलेसरा जलाशय में करीब 8 वर्षो से पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहित नहीं हो पाया है। 5 सालों से ओवरफ्लो वाल (रपटा) को पानी ने छुआ तक नहीं है। यहीं हाल जमुनिया जलाशय का भी है। इस जलाशय की जल संग्रहण क्षमता 9.197 मिलीयन घन मीटर है। इसमें 25 फीट जल संग्रहण किया जाता है। 18 फीट जल संग्रहित हो चुका था। लेकिन बारिश के अभाव में किसानों को जलाशय से पानी दिया गया। यहां भी मात्र चंद फीट ही पानी रह गया है।
सूखने की कगार पर जलाशय
बताया गया कि इन जलाशयों में ज्यादातर पानी मानसून के दौरान ही आता है। इस वर्ष अब तक बारिश नहीं होने की वजह से यह जलाशय सुखने की कगार पर आ खड़े हैं। इनमें क्षमता के अनुरूप आधा पानी जमा नहीं हो पाया। दूसरी तरफ अभी बारिश की कोई खास उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। क्षेत्र में इस वर्ष बहुत कम बारिश हुई है। तमाम इलाकों में पेयजल संकट भी दिखाई दे रहा है। वहीं तापमान भी दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है। जिससे पानी का संकट और प्रबल होने के आसार समझ आ रहे हैं।
नहीं लगी रोपणी, चिंता में किसान
बारिश की बेरुखी और बांधों की बदहाली से सबसे ज्यादा किसान चिंतित हैं। यह खरीफ की बुवाई का समय है। लेकिन कई गांवों में खेत सूखे हुए है। पहली बारिश के बाद जिन किसानों की बुआई की थी वह रोपणी सूखने की कगार पर है। मानसूनी मौसम का एक माह ऐसे ही बीत चुका है और सावन के पहले सप्ताह में भी मानसून मेहरबान नहीं है। नहलेसरा और जमुनिया बांध सूखे पड़े हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता और तनाव किसानों के चेहरों पर हैं। उनके खेतों को न बारिश का पानी मिल रहा है और ना नहरों से छोड़ा गया पानी अब तक अंतिम छोर तक पहुंचा है। ज्ञात हो कि जुलाई की शुरुआत में ही बारिश से बांध उफना जाते रहे हैं। नहरों को पानी भरपूर मिलने लगता था, लेकिन करीब 3 सालों से क्षेत्र में सूखे जैसे हालत बन रहे है।
इनका कहना है।
बारिश के अभाव में पर्याप्त जल संग्रहण नहीं हो पाया शुरूआती समय में बारिश के बाद जो पानी जमा हुआ था वह किसानों को धान की रोपाइ के लिए दिया जा रहा है.
घनश्याम मड़ावी, एसडीओ जल संसाधन विभाग


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।