7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमि स्वामी हक की जमींन पर बना रहे नया उपस्वास्थ्य केन्द्र सह आवास निर्माण

एसडीएम ने जारी किया स्थगन, सरकारी निर्माण पर लगाई रोक

2 min read
Google source verification
एसडीएम ने जारी किया स्थगन, सरकारी निर्माण पर लगाई रोक

एसडीएम ने जारी किया स्थगन, सरकारी निर्माण पर लगाई रोक

बालाघाट/लांजी. सरकारी निर्माण कार्यो को लेकर भी जिम्मेदार जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। तभी तो बिना सीमांकन और भूमि जांच के सरकारी निर्माण शुरू कर दिया गया। अब शिकायत के बाद एसडीएम ने सरकारी निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए स्थगन आदेश जारी किए हैं। मामला लांजी जनपद क्षेत्र के ग्राम घंसा से सामने आया है। यहां एक भूमि स्वामी के हक की जमींन पर सरकारी नया उपस्वास्थ्य केन्द्र सह आवास निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। अब एसडीएम के स्थगन के बाद निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।

यह है पूरा मामला
आवेदक लिखेन्द्र पिता स्व बीरसिंह दास उपराड़े घंसा निवासी ने पूरे मामले की शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी लांजी से की है। उन्होंने निर्माण ठेकेदार राजेन्द्र बंशपाल के साथ ही मुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी पार्टी बनाया है। लिखेन्द्र के अनुसार उसके पिता के नाम पर ग्राम घंसा पहनं 14/45 में स्थित खसरा नंबर 180 रकबा 0.045 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है। लिखेन्द्र की उक्त मालिकाना हक की जमींन पर नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में उसकी करीब 1 डिसमिल भूमि पर 4 कॉलम बना दिए गए हैं। पीछे की भूमि पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में उसे अपनी भूमि में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिखेन्द्र के अनुसार उसने निर्माण कार्य नहीं किए जाने बात भी कही थी। लेकिन उसकी बात को अनसुना करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

सीमांकन में सामने आई स्थिति
लिखेन्द्र के अनुसार शिकायत पर पटवारी, राजस्व निरीक्षक ने सभी की उपस्थिति में मौका स्थल पर पहुंचकर जांच की। उक्त भूमि का खसरा क्र 180 रकबा 0.045 हेक्टेयर भूमि में से 0.015 हेक्टेयर भूमि पर शासकीय माध्यमिक स्कूल भवन पूर्व से बना हुआ है। उसी भूमि से करीब 4 फिट की दूरी पर शासकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं शासकीय शौचालय का नवीन निर्माण कार्य जोर शोर से चालू होकर कब्जा किया जाना पाया गया। वहीं उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं शौचालय का निर्माण जहां किया जा रहा है, वह आवेदक के पिता के नाम पर दर्ज होना सामने आया है।

भूमि हड़पने का प्रयास
लिखेन्द्र ने स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदार पर उसकी भूमि पर कब्जा कर हड़पने के आरोप लगाए हैं। लिखेन्द्र के अनुसार जो निर्माण कार्य किया जा रहा, उससे उसे अपनी भूमि से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसा कर अनावेदकगण अपने पद एवं गरिमा का गलत इस्तेमाल कर उसकी भूमि हड़पने की नियत से निर्माण कार्य करवा रहे हैं।

वर्सन
भूमि स्वामी ने कार्य होने पर शिकायत की जाती तो हमारे द्वारा कुछ कार्रवाई की जाती। भूमि स्वामी ने 5 दिनों के बाद शिकायत की है। हमारे द्वारा स्थगन आदेश जारी किया जा रहा है। उस कार्य पर जांच दल गठित कर जांच की जाएगी, जो भी तथ्य निकाल कर सामने आते हैं, तो हमारे द्वारा कार्रवाई की जाएगी
कमलचंद सिंहसार, एसडीएम लांजी